गंगा दशहरा पर भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, लगा लंबा जाम
मुरादनगर रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर गंगनहर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.....

गाजियाबाद। मुरादनगर रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर गंगनहर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह चार बजे से ही गंगनहर घाट पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर के बाद गंगनहर घाट पर पैर रखने तक को जगह नहीं मिली। वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण राजमार्ग के दोनों तरफ करीब सात किलोमीटर लंबा जाम लगा गया। पुलिस देर शाम तक जाम खुलवाने में जुटी रही।
राजमार्ग स्थित गंगनहर घाट पर स्नान करने के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही। गंगनहर में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अलसुबह से ही गंगनहर में स्नान करने लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई।
दोपहर के बाद गंगनहर के दोनों घाटों पर पैर रखने तक को जगह नहीं मिली। राजमार्ग स्थित गंगनहर कट से श्रद्धालु वाहनों को पुराने पुल की तरफ को मोड़कर घाट पर पहुंचें। पुलिस ने गंगनहर घाट के पास वाहनों की पार्किंग के लिए जो बंदोबस्त किया था, वह बोना साबित हुआ। पार्किंग स्थल छोटा होने के कारण लोगों ने अपने वाहनों को सड़क के किनारे ही खड़ा करना शुरू कर दिया। जब रावली रोड कट, गंगनहर कट से चालकों ने आगे निकालने के चक्कर में गलत दिशा से अपने वाहनों को निकालना शुरू किया तो जाम की स्थिति ज्यादा भयावह हो गई।


