Begin typing your search above and press return to search.
भोपाल में कार का कांच तोड़ सामान चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
जिस किसी के साथ इस प्रकार की घटना हो तुरंत थाने में शिकायत करें या किसी थाने में इस प्रकार की सूचनाएं प्राप्त हो। तुरंत थाना टीटी नगर (si सुनील रघुवंशी 8602744849) या पुलिस कण्ट्रोल रूम 07552555822, 9479990454 पर सूचित करें

भोपाल : भोपाल में 4 सदस्यीय आपराधिक गिरोह लोगों के लिए आफत बना हुआ है। यह गिरोह गुलेल से कार का कांच तोड़कर कार में रखा सामान चोरी कर रहा है। सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं, जो घटना के दौरान कैप लगाए हुए हैं। ब्लू कलर का जींस और व्हाइट कलर की शर्ट पहने हुए हैं। संदिग्ध व्यक्तियों की उम्र 30-40 साल की प्रतीत हो रही है।
इस घटना को रोकने के लिए भोपाल पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर जनता से अपील की है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। पुलिस की माने तो यह गिरोह सुनसान जगह पर घटना को अंजाम देता है। अभी तक कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ज्यादातर घटनाएं टीटी नगर थाना क्षेत्र में होने कि वजह से कंट्रोल रूम के साथ टीटी नगर एस एआई का नंबर भी जनता के बीच प्रसारित किया गया है।
जिस किसी के साथ इस प्रकार की घटना घटित हो तुरंत थाने में शिकायत करें एवम् जिस किसी थाने में इस प्रकार की सूचनाएं प्राप्त हो। तुरंत थाना टीटी नगर (si सुनील रघुवंशी 8602744849) से संपर्क करें। साथ ही उक्त हुलिये के संदिग्ध कहीं नजर आते हैं तो कृपया तत्काल पुलिस कण्ट्रोल रूम 07552555822, 9479990454 पर सूचित करें।
Next Story


