गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
बिसरख कोतवाली क्षेत्र के गौर सिटी गोल चौक के पास बीती रात चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार सवारों को रुकवाने का प्रयास किया गया

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के गौर सिटी गोल चौक के पास बीती रात चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार सवारों को रुकवाने का प्रयास किया गया।
लेकिन कार सवार पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। जिनके पास से 17 हजार रुपए नकद अवैध तमंचे एटीएम कार्ड लूटी हुई कार चाकू बरामद कि गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश लोगों को लिफ्ट देकर लूटपाट किया करते थे। सोमवार की रात चेकिंग के दौरान गौर सिटी गोल चक्कर पर संदिग्ध कार को रुकवाने का प्रयास किया गया। लेकिन कार सवार पुलिस को देख अलग दिशा में भागने लगे।
पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर पांच शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान राजू पुत्र दलीप निवासी बुलंदशहर, बंटी पुत्र तेजवीर निवासी बुलंदशहर, अरुण पुत्र सोनपाल निवासी दनकौर, सचिन पुत्र बृजपाल निवासी दनकौर, सुभाष पुत्र राजपाल निवासी दनकौर के रुप में हुई है। पकड़े गए बदमाशों के पास से 17 हजार नकद, एक लूट की कार, दो अवैध तमंचा, दो चाकू, मोबाइल, एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह शातिर किस्म के लुटेरे हैं। शहर के मुख्य स्थानों से बस स्टैंड से सवारियों को लि फ्ट देकर उनके साथ हथियार के बल पर एटीएम कार्ड से पैसे निकलवा थे।
उन्हें सुनसान स्थान पर फेंक कर फरार हो जाते थे। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह काफी समय से जनपद में लिफ्ट देकर लोगों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। सवारियों से नकद रुपए लूट लिया करते थे। एटीएम कार्ड से भी हथियार के बल पर डरा-धमकाकर पैसे निकलवा कर लूट किया करते थे। बदमाशों ने कई लूट की घटनाओं को कबूल किया है।
पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। एसपी देहात सुनीति का कहना है कि लिफ्ट देकर सवारियों के साथ लूट किया करते थे। हथियार के बल पर एटीएम से पैसे निकलवाते थे। उन्हें सुनसान स्थान पर फेंक कर फरार हो जाया करते थे। यह शातिर लुटेरे शहर के मुख्य बस स्टैंड पर सवारियों को लि ट देकर उनके साथ लूट किया करते थे।


