नगर में गणेशोत्सव की धूम
नगर में आज से गणेशोत्सव की उत्सव प्रारंभ हो गयी जो अनवरत 10 दिवस तक नगर के विभिन्न पंडालों के साथ साथ घरो में श्रीगणेषजी पूजा अर्चना जय जयकार की घोष गूंजेगी

भाटापारा। नगर में आज से गणेशोत्सव की उत्सव प्रारंभ हो गयी जो अनवरत 10 दिवस तक नगर के विभिन्न पंडालों के साथ साथ घरो में श्रीगणेषजी पूजा अर्चना जय जयकार की घोष गूंजेगी।
आज 2 सितम्बर को निर्धारित समयावधि में विधिविधान से भगवान गणेश की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर नगर के विभिन्न पंडालो व घरों में विराजमान किया गया।
आज सबसे ज्यादा उमंग उत्साह बालगणेषोत्सव समिति की लोगों दिखा जो विगत 15 दिनों से इस दिन का इंतजार कर तैयारी में जुटे हुए थे।
भगवान श्री गणेश को मूर्तिकार स्थल से पंडाल तक लाने में लोग अपने अपने साधन से लाये तथा उमंग उत्साह के साथ जय जयकार के गूंज एक दो तीन चार गणेश जी की जय जय कार के जय घोष नारे के साथ भगवान श्री गणेषजी का स्वागत अभिनंदन के साथ किया गया तथा इसके उपरांत पूरे विधी विधान से पंडाल के सदस्यों व्दारा पंडित के मार्गदर्षन में श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना कर स्थापित किया गया।


