Top
Begin typing your search above and press return to search.

गणेश सिंह ने पिछड़े वर्गों के अधिकारों को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

गणेश सिंह ने मध्य प्रदेश में पिछड़े वर्गों के अधिकारों को लेकर कांग्रेस के अभियान चलाने की घोषणा को इन जातियोें की आंखों में सरेआम धूल झोंकने का प्रयास करार दिया है

गणेश सिंह ने पिछड़े वर्गों के अधिकारों को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
X

नयी दिल्ली। अन्य पिछड़ा वर्ग संसदीय समिति के अध्यक्ष गणेश सिंह ने मध्य प्रदेश में पिछड़े वर्गों के अधिकारों को लेकर कांग्रेस के अभियान चलाने की घोषणा को इन जातियोें की आंखों में सरेआम धूल झोंकने का प्रयास करार दिया है और कहा है कि संसद में उनके अधिकारों का विरोध करके कांग्रेस ने पिछड़ों में अपनी साख पहले ही खो दी है।

सतना से सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सिंह ने यहां यूनीवार्ता से कहा कि कांग्रेस पार्टी गुजरात के युवा नेता अल्केश ठाकोर के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में पिछड़ों को हक दिलाने के लिए आंदोलन छेड़ना चाहती है।
लेकिन चंद रोज़ पहले वह संसद में पिछड़ों को और पीछे धकेलने में लगी थी।

उन्होंने कहा कि न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश के पिछड़ी जातियों के लोगों को अच्छी तरह से याद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए किस प्रकार से प्रयासरत हैं और वह इसके लिए संसद में एक विधेयक भी लाये लेकिन कांग्रेस ने राज्यसभा में इसमें अड़ंगा लगा दिया जिससे उसका पिछड़ा वर्ग विरोधी असली चेहरा सामने आ गया।

उन्होंने कहा कि संसद में कांग्रेस के इस व्यवहार को देश भर के पिछड़ों ने देखा था और पिछड़ी जातियों के लोगों में कांग्रेस की साख सदा के लिए मिट चुकी है।

कांग्रेस ने आज़ादी के बाद से लगातार देश में शासन के दौरान पिछड़ों को हाशिये पर रखा। उसे अब समझ लेना चाहिए कि मध्यप्रदेश के चुनाव के पहले उसकी ज़ुबान से पिछड़ों को हक़ दिलाने की बात शोभा नहीं देती। यह पिछड़ों की आंखों में सरेआम धूल झोंकना है और वे उसकी ठग विद्या को चलने नहीं देंगे।

सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है जहाँ की सरकार सर्वहारा वर्ग के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को विकास के नए मुक़ाम तक पहुँचाया है। जातिगत संघर्ष पैदा करने का कांग्रेस का इतिहास रहा है।

गुजरात में जातिवादी ड्रामा फेल होने के बाद कांग्रेस वहाँ के कलाकारों को लेकर मध्यप्रदेश में नया नाटक रचने की तैयारी कर रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it