शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी
बोधितरू इन्टरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में विद्यार्थियो में विभिन्न खेलों के प्रति रुचि एवं खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए खेल दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
ग्रेटर नोएडा। बोधितरू इन्टरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा में विद्यार्थियो में विभिन्न खेलों के प्रति रुचि एवं खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए खेल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। खेल दिवस समारोह का आयोजन विद्यालय के परिसर में किया गया।
वार्षिक खेल दिवस समारोह के मुख्य अतिथि स्नेहलता पाण्डे, के.एम.पाण्डे एवं अनुराग पाण्डे का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या साधना मलिक ने फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। खेल दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने हवा में हर्ष और खेल भावना के प्रोत्साहन के प्रतीक गुब्बारे छोड़ कर किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलना उतना जरूरी है जितना बच्चों के लिए शिक्षा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या साधना मलिक ने शैक्षणिक सत्र 2016-17 का वार्षिक विवरण अतिथिगणों एवं अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सुरभी चौधरी ने कुशलता पूर्वक किया।
विद्यालय के सभी बच्चों ने कदमताल मिलाते हुए परेड का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। कक्षा तृतीय और चतुर्थ की छात्राओं ने गणेश वन्दना पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुती द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया।
प्राथमिक कक्षाओं के समस्त विद्यार्थियों ने विविध दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें ब्ला-ब्ला बैलून रेस, फिल द बकेट, पैक द बैग, बनाना रेस आदि। खेल दिवस समारोह में पी.टी.शरीरिक व्यायाम,योग के महत्व को समझाते हुए एवं ताइक्वांडो का बच्चों ने प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं के परिणाम घोषित किए गए। कार्यक्रम की संचालिका द्वारा समस्त अतिथिगणों एवं दर्शकों को धन्यवाद प्रस्ताव प्रदान किया।


