जुआ खेलते 5 गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक नीतू कमल बलौदाबाजार के व्दारा अवैध शराब ,जुआ सटटा के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देष दिये गये

भाटापारा। जिला पुलिस अधीक्षक नीतू कमल बलौदाबाजार के व्दारा अवैध शराब ,जुआ सटटा के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देष दिये गये थे जिस पर जे आर ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, व के.बी.द्विवेदी एसडीओपी भाटापारा के निर्देषन पर थाना प्रभारी महेष ध्रुव के कुषल नेतृत्व मेंं धर पकड कार्यवाही भाटापारा शहर में किया गया।
जिस पर मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि परषुराम वार्ड भाटापारा में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया ।
जिस पर आरोपी जगदीष पिता स्व.रमेष वर्मा उम्र 25 वर्ष,सेवाराम पिता छेदूराम साहू उम्र 30 वर्ष, साकिन परषुराम वार्ड भाटापारा, अजय देवांगन पिता सीताराम उम्र 24 वर्ष साकिन मुंषी ईस्माईल वार्ड भाटापारा, हेमंत पिता मनीराम साहू उम्र 21 वर्ष हथनीपारा वार्ड, गगन पिता किषोरी लाल जायसवाल उम्र 25 वर्ष ,कृष्णकुमार पिता आजूराम साहू उम्र 23 साल ,मनीष पिता रामसिंग साहू उम्र 25 वर्ष,जनक पिता अंकलराम साहू उम्र28 वर्ष, रिंक साहू पिता लोकराम साहू उम्र 20 वर्ष साकिन परषुराम वार्ड भाटापारा से नगदी रकम 11,210 रूप्ये व 52 पत्ती ताष जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 332/2019 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
उक्त कार्यवाही में सउनि नेतराम पटेल,सउनि ओमसाहू , आरक्षक प्रदीप सप्रे, श्रीचंद ध्रुव, राकेष कष्यप, छत्रपाल वर्मा, गौकरण ध्रुव, का विषेष योगदान रहा ।


