Begin typing your search above and press return to search.
'डीपर' में ब्रैडली कूपर के साथ नजर आ सकती हैं गैल गैडोट
इजरायली अभिनेत्री व मॉडल गैल गैडोट अमेरिकी अभिनेता ब्रैडली कूपर के साथ थ्रिलर फिल्म 'डीपर' में नजर आ सकती हैं
लॉस एंजेलिस। इजरायली अभिनेत्री व मॉडल गैल गैडोट अमेरिकी अभिनेता ब्रैडली कूपर के साथ थ्रिलर फिल्म 'डीपर' में नजर आ सकती हैं। इसे लेकर गैडोट से बात की जा रही है।
'वैरायटी डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, 'व्हाइट गॉड' के निर्देशक कोरनेल मुन्द्रुक्जो भी इस परियोजना का हिस्सा होंगे, जिन्होंने इसकी पटकथा लिखी है। कोरनेल डेविड गोयर और एडिक्टिव पिक्चर्स के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण करेंगे। एक बार समझौता होने के बाद फिल्म का निर्माण कार्य 2018 की पहली तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।
यह फिल्म एक पूर्व अंतरिक्ष यात्री पर आधारित होगी, जिसकी भूमिका कूपर निभाएंगे। अंतरिक्ष यात्री को महासागर के सबसे गहरे हिस्से में पनडुब्बी ले जाने के काम पर रखा जाता है जो अपने गंतव्य के करीब पहुंचने के दौरान अलौकिक घटनाओं का सामना करता है।
Next Story


