जयपुर परकोटे को वर्ल्ड हैरिटेज सूची में शामिल करना गर्व की बात-गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर परकोटे को यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज सूची में शामिल करने पर खुशाी जताते हुए कहा है

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर परकोटे को यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज सूची में शामिल करने पर खुशाी जताते हुए कहा है कि यह गर्व की बात है और यह राजस्थान के गौरव को बढ़ायेगा।
गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि हमारे गुलाबी शहर जयपुर को यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया गया है। वर्ल्ड मैप पर वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में जयपुर न केवल प्रतिष्ठा का विषय है, बल्कि यह पर्यटन को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि इससे बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ होगा।
यह राजस्थान के गौरव को बढ़ाएगा।
इसी तरह उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि यूनेस्को द्वारा गुलाबी नगर जयपुर को वर्ल्ड हैरिटेज सूची में शामिल किया जाना न केवल राजस्थान बल्कि यह पूरे देश का सम्मान है। जयपुर को इस योग्य बनाए रखने के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। हम सब मिलकर जयपुर को और बेहतर बनाने के लिए संकल्पित हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को गर्व हो।
जयपुर मेयर विष्णु लाटा ने गहलोत से मुलाक़ात कर वर्ष 1998 में जयपुर को विश्व विरासत सूची में शामिल कराने के लिए आरम्भ किए प्रयासों को याद करते हुए शहर को वर्ल्ड हैरिटेज सूची में शामिल करने के अवसर पर उन्हें बधाई दी।उल्लेखनीय है कि जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र (परकोटा) को यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज सूची में शामिल किया गया है।


