आल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के उपाध्यक्ष बने गफ्फू
जिले युवा नेता एवं जिला हज कमेटी के अध्यक्ष गफ्फु मेमन को आल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन का उपाध्यक्ष बनाया गया

गरियाबंद। जिले युवा नेता एवं जिला हज कमेटी के अध्यक्ष गफ्फु मेमन को आल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
यह जिम्मेदारी उन्हे सुरत मे आयोजित जमात की वार्षिक सभा मे फेडरेशन के अध्यक्ष हाजी मो इकबाल मेमन ऑफिसर ने दी। उन्होने अब्दुल गफ्फार (गफ्फु) मेमन नियुक्ति पत्र प्रदान करतेे हुए मेमन जमात अंतर्गत आने वाले गरीब परिवारो के उत्थान और विकास के लिये कार्य करने की बात कही।
इस अवसर पर छत्तीसगढ से बिलासपुर जमात के अध्यक्ष अशरफ भाई मेमन, अय्युब पारेख, अशरफ रोकरिया, रशीद मुकाती सहित पूरे भारत से 500 जमात के अध्यक्ष और सदस्यगण भी उपस्थित थे। जिनके द्वारा गफ्फु मेमन को उनकी नियुक्ति को लेकर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस संबंध मे गफ्फु मेमन ने बताया कि समाज के गरीब तपके के लोगो का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
जमात के गरीब, लाचार और बेबस लोगो को हर संभव सहायता पहुचाने का प्रयास किया जाएगा। बे घरबार व परेशान लोगो की मद्द कर राहत पहुचाई जाएगी। गफ्फु मेमन ने बताया कि फेडरेशन की ओर से छत्तीसगढ़ मेमन जमात के गरीबो के विकास के 13 लाख रूपये की राशि दी गई है।
जिसका उपयोग प्रदेश के गरीब लोगो के विकास और उत्थान के लिए किया जायेगा। गफ्फु मेमन की नियुक्ति पर प्रदेश से हारूण भाई बिलासपुर, यासिन भाई मेमन, जावेद मुषाणी, सलीम उमरानी, इंदशि मेमन, हनीफ उमरानी, रिजवान सुर्या रायपुर, गरियाबंद से रज्जु भाई मेमन, डॉ रज्जाक मेमन, रिजवान मेमन, फारूख हिंगोरा, हुसैन हिंगोरा, आसिफ मेमन, ऐहसान मेमन, आबिंद मेमन, सहित जमात के सैकडो लोगो ने बधाई दी है।
7 मई को मेमन ने छत्तीसगढ लौटने पर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जायेगा।


