Top
Begin typing your search above and press return to search.

गडकरी ने हिमाचल के लिए 6,155 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के लिए 6,155 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

गडकरी ने हिमाचल के लिए 6,155 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास
X

मनाली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के लिए 6,155 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि दो साल के भीतर दिल्ली और कुल्लू के बीच की दूरी को घटाकर सात घंटे कर दिया जाएगा। यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की उपस्थिति में, गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 5 के चार लेन परवाणू-सोलन खंड को समर्पित किया, जिसकी लंबाई 39.14 किमी है और इसका निर्माण 1,303 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कांगड़ा बाईपास से एनएच-88 के भांगबार खंड तक चार लेन की आधारशिला रखी, जिसकी लंबाई 18.13 किलोमीटर है और इसकी लागत 1,323 करोड़ रुपये है। कीरतपुर से नेरचौक खंड के 47.75 किलोमीटर लंबे फोरलेन का 2,098 करोड़ रुपये खर्च कर निर्माण किया जाएगा। 273 करोड़ रुपये की लागत से पांवटा साहिब से हेवना खंड के 25 किलोमीटर लंबे फोर लेन और टू लेन का निर्माण किया जाएगा। साथ ही 243 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 25 किमी के हेवना से अश्यारी खंड को दो लेन का निर्माण किया जाएगा।

गडकरी ने कहा कि राज्य में बेहतर सड़कों से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि अगले दो वर्षों में दिल्ली और कुल्लू के बीच की दूरी को घटाकर सात घंटे कर दिया जाएगा। इससे राज्य में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।

मंत्री ने आश्वासन दिया कि गुरुवार को उनके द्वारा जिन सड़कों और परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष इस राज्य को 15,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का ठेका दिया जाएगा। मनाली में 40 किलोमीटर लेफ्ट बैंक रोड परियोजना के निर्माण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) जल्द से जल्द तैयार की जाएगी।

गडकरी ने कहा कि केबल कार जैसे परिवहन के वैकल्पिक साधन के निर्माण और राज्य में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी राज्य की सड़कें परिवहन का एकमात्र साधन हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 40,000 किलोमीटर लंबी सड़क है, लेकिन पहाड़ी राज्य होने के कारण बहुत कुछ करने की जरूरत है।

ठाकुर ने सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया।

वहीं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सड़क के बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व विस्तार हुआ है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it