Begin typing your search above and press return to search.
गडकरी ने कर्नाटक में 3 एनएच परियोजनाओं की नींव रखी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कर्नाटक के हासन जिले में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी

हासन (कर्नाटक)। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कर्नाटक के हासन जिले में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, "तीनों परियोजनाओं की कुल लागत 1.845 करोड़ रुपये आएगी, जिसमें इस जिले में राष्ट्रीय राजमार्गो पर कई सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं।"
इस परियोजना के तहत जिले में बेंगलुरू से हुलीयार (48.2 किमी), बेलुरू से बिलीकेरा (128.4 किमी), हासन से चन्नाराय पटना (20.7 किमी) तक सड़क कनेक्टिविटी में सुधार शामिल है।
राज्य लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "परियोजना के तहत एनएच 234 को दो-लेन तक और एनएच-75 को दो-लेन से चार-लेन तक बढ़ाया जाएगा।"
सड़क निर्माण कार्य के साथ इस परियोजना के तहत दो बड़े पुल, नौ छोटे पुल, 91 कलवर्ट, एक रेलवे ओवरब्रिज और 17 जंक्शन बनाए जाएंगे।
Next Story


