गडकरी ने कोरियाई कंपनियों को भारत में निवेश के लिए किया आमंत्रित
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के उद्योगपतियों को भारत के छोटे कारोबार के क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया

नयी दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के उद्योगपतियों को भारत के छोटे कारोबार के क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि इसमें सरकार पूरी तरह से सहयोग करेगी।
गडकरी ने यहां ‘16वें ग्लोबल एसएमई बिजनेस समिट 2019’ के दौरान अलग से दक्षिण कोरिया के उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और कहा कि उनकी कंपनियों को भारत के विविधतापूर्ण छोटे कारोबार के क्षेत्र में निवेश करना चाहिए।
इससे उनको लाभ होगा तथा भारतीय कारोबारियों को पूंजी की उपलब्धता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भारत का छोटे उद्योगों का क्षेत्र बहुत विशाल है और इसमें व्यापक संभावनायें हैं।
इस क्षेत्र में निवेश करने वाली कंपनियों का सरकार पूरा सहयोग करेगी। मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने सहयोग के क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया।


