Top
Begin typing your search above and press return to search.

ऑटो एक्सपो 2023 में आज भविष्य के वाहनों से उठेगा पर्दा

कान्सेप्ट वाहनों को हो सकेगा दीदार, पर्यावरण अनुकूलता पर है जोर

ऑटो एक्सपो 2023 में आज भविष्य के वाहनों से उठेगा पर्दा
X

ग्रेटर नोएडा। ऑटो एक्सपो 2023 में वाहनों से पर्दा उठाने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां अपनी पूरी तैयार कर चुकी हैं, बुधवार को सुबह इंडिया एक्सपो मार्ट में ऑटो एक्सपो-मोटर शो में इस साल मार्केट में लोगों तक पहुंचने वाले वाहनों को लांच करेंगी।

ईंधन के बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोगों की निगाहें भविष्य की वाहनों पर टिकी हैं। वाहन निर्माता कंपनियों ने ई-वाहन व हाईब्रिड वाहनों को फोकस किया है।

Auto Expo 2023.jpg

बुधवार को मारुति, एमजी, ग्रीव्स कॉटन, जेबीएम, अशोक लेलैंड, हुंडई किआ बीवाईडी कमिंस टोयोटा-लेक्सस, मैटर मोटरवर्क्स टॉर्क मोटर्स, बिनेली-कीवे मेटा, टाटा मोटर्स, वीईसीवी, अतुल ऑटो, हेक्सॉल मोटर्स अपने वाहनों को लांच करेंगे।

एक्सपोमार्ट में लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क तैयार किया गया है, गेट नम्बर-3 व चार से प्रवेश करने के बाद सहयता डेस्क से सूचना एकत्रित कर सकेंगे। इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक भी किया जाएगा।

Auto Expo 23.jpg

11 जनवरी से 18 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में आम लोग को 13 से लेकर 18 तारीख तक गाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा। ऑटो एक्सपो द मोटर शो 2023 में इस बार 48 वाहन विनिर्माताओं समेत 114 उद्योग हितधारकों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। इस मोटर शो में पांच वैश्विक प्रीमियर समेत 75 से अधिक वाहनों के लॉन्च होने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी ऑटो एक्सपो में एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा सकती है।

Auto Expo 2023 Moter Lanching.jpg

मारुति एक ऑल-इलेक्ट्रिक मिड-साइज एसयूवी पेश कर सकती है। जिसे उसने टोयोटा के साथ मिलकर बनाया है। यह टोयोटा के 27 पीएल प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कार की लंबाई 4.2 मीटर से अधिक होगी और व्हीलबेस इसमें 2.7 मीटर का होगा। मारुति इस बार मेले में आने वाले लोगों के लिए एक विशेष मेटावर्स पेश करेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it