Top
Begin typing your search above and press return to search.

नि:शुल्क डेमो क्लास में बड़ी संख्या में पहुंचे भावी फैशन व इंटीरियर डिजायनर

अवंति विहार स्थित एस्थेटिक इंस्टिय्यूट ऑफ डिजाइन द्वारा  2018-19 के नए बैच के लिए तीन दिवसीय नि:शुल्क डेमो क्लास का मंगलवार सुबह शुभारंभ किया गया

नि:शुल्क डेमो क्लास में बड़ी संख्या में पहुंचे भावी फैशन व इंटीरियर डिजायनर
X

रायपुर। अवंति विहार स्थित एस्थेटिक इंस्टिय्यूट ऑफ डिजाइन द्वारा 2018-19 के नए बैच के लिए तीन दिवसीय नि:शुल्क डेमो क्लास का मंगलवार सुबह शुभारंभ किया गया। पहले दिन ही फैशन डिजायनिंग एवं इंटीरियर डिजायनिंग में रुचि रखने वाले छात्रों का तांता लगा रहा। यह आयेाजन 12 अपै्रल तक चलेगा।

जिसका प्रतिसाद पहले दिन ही काफी अच्छा दिखा। इस डेमो क्लास का समय प्रात: 10 से 1 बजें तक रखा गया है। इसमें इंटिरयर डिजाईन एवं फैशन डिजाइन में कैरियर बनाने के इच्छुक प्रतिभागी संस्थान में सुबह 10 बजे से ही उपस्थित होकर डेमो क्लास का लाभ उठाया। इस आयोजन में डिजाइन विशेषज्ञ के द्वारा इच्छुक प्रतिभागी को इंटीरियर एवं फैशन के क्षेत्र में सम्पूर्ण जानकारी दी गई।

इंस्टिय्यूट के संचालक निमचंद सोनार ने बताया कि संस्था में विषय के सैद्यांतिक एवं प्रायोगिक अनुभव से अवगत कराया जा रहा है। यहां पर समय अंतराल में राष्ट्रीय स्तर के डिजाइनर, फिनिशिंग एवं गु्रमिंग विशेषज्ञ, मिस इंडिया तथा फैशन एक्सपर्ट के द्वारा गेस्ट लेक्चर के रूप में मार्गदर्शन दिया जाता है।

यह संस्था को मिस इंडिया खादी द्वारा खादी के डिजाइन के लिए बेस्ट खादी डिजाइन इंस्टिय्यूट ऑफ द इयर 2017 अवार्ड से नई दिल्ली मेें नवाजा गया तथा थाईलैण्ड की राजधानी बैंकाक में प्राईड ऑफ एशिया इंटरनेशनल अवार्ड 2017 फॉर डिजाइन एजुकेशन अवार्ड थाईलैण्ड के पूर्व डिप्टी प्राइम मिनिस्टर एवं इटली के प्रिंसेस के हाथों से सम्मानित किया गया।

यह संस्था मध्य भारत का एक मात्र ऐसा संस्था हैं जिसे इंटीरियर एवं फैशन डिलाइन के लिए पूर्व में आइकॉन ऑफ थे इयर -2015 तथा द राइजिंग स्टार ऑफ इंडिया 2016 से नवाजा गया है। इसी के साथ अचीवमेंट इन बिजनेश सर्विस अवार्ड 2016 प्राइड इंडिया एजुके शन अवार्ड 2016 फॉर इंस्टिय्यूट ऑफ डिजाइन कोर्सेस इन सेंट्रल इंडिया से अलंकृत किया गया है।

इस इंस्टीट्यूट का नाम देश के अलावा विदेशों में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। यही वजह है कि इस तीन दिवसीय डेमो क्लास में अभ्यर्थियों की संख्या अपेक्षा से अधिक रही।

संस्था को पूर्ण विश्वास है कि अगले दो दिनों में भी इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र इस डेमो क्लास का लाभ लेने अधिक से अधिक शामिल होंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it