Top
Begin typing your search above and press return to search.

बेजा कब्जा हटाने की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से रोष

सक्ती अनुविभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत डेरागढ़ के सैंकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरूषों के द्वारा गाँव में दबंगो द्वारा बेजाकब्जा किया गया है

बेजा कब्जा हटाने की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से रोष
X

ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को घेरा, कहा-दबंगो का भी कब्जा हटाएं

जांजगीर। सक्ती अनुविभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत डेरागढ़ के सैंकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरूषों के द्वारा गाँव में दबंगो द्वारा बेजाकब्जा किया गया है, जिसे हटवाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी सक्ती राजस्व के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। गया है। आवेदन में ग्रामवासियों द्वारा लिखा गया हैं कि पिछले तीन सालों से बेजाकब्जा हटाने का अभियान चलाया जा रहा हैं जिसमें कमजोर वर्ग के लोग ही निशाना बने है। ऐसे में प्रशासन की इस कार्रवाई को भेदभाव पूर्ण होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। साथ ही कार्रवाई को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से कराये जाने की मांग की गई है।

बेजाकब्जा हटाया जा रहा हैं। डेरागढ़ के ग्रामीणों का कहना है कि जय माँ रम्बोली दाई महिला स्व सहायता समूह के समिति द्वारा हमेशा गरीब परिवारों को आयेदिन परेशान किया जाता हैं और इस समूह के द्वारा अपने सहयोगी व्यक्तियों का कभी भी कोई भी बेजाकब्जा नहीं हटाया गया हैं। हमारी खड़ी फसलों पर उनके द्वारा हमेशा गाय चराकर, कीटनाशक छिड़ककर नुकसान कर दिया जाता हैं पिछले 60 सालों से कास्तकारी करते आ रहे भूमि पर जेसीबी मशीन के द्वारा समतलीकरण के नाम से हमारी फसलों को नष्ट कर दिया गया और इन समूहो द्वारा आयेदिन बेवजह दलितों का ही कब्जा तोड़ा जाता हैं जो व्यक्ति इनके पक्ष में नही रहता उन्हीं का बेजाकब्जा तोड़ा जाता हैं और जो इनके पक्ष में रहता उनका कब्जा नही हटाया जाता।

बेजाकब्जा हटाने की आड़ में सागौन, नीम, खम्हार, कहवा, बोईर, बबूल इन सभी पेड़ों को भी समूह की महिलाओं द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से उखाड़कर फेंक दिया गया हैं। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत् निर्माण किये गये शौचालय को भी इन महिलाओं के द्वारा दबंगई के द्वारा तोड़ दिया गया। इससे पूर्व कब्जाधारियों को किसी भी प्रकार का नोटिस या सूचना तक नहीं दी गई। जिसके चलते आज हम सभी ग्रामवासी एकजुट होकर इन महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा तथा गाँव में जितने भी व्यक्तियों द्वारा बेजाकब्जा किया गया हैं इसे हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इन जमीनो में 60 वर्षों से निवास करते हुए अपने गुजर बसर करने के लिए फसल उगाते हुए आये हैं परन्तु भेदभाव पूर्ण समूह के द्वारा बेजाकब्जा हटाकर हम गरीब तबके के व्यक्तियों को बेवजह परेशान करने में आयेदिन लगे रहते हैं। जिनके विरूद्ध कार्यवाही करने की माँग को लेेकर ग्राम पंचायत डेरागढ़ की महिलाओं के द्वारा बड़ी संख्या में सक्ती पहुँचकर 27 जून को अनुविभागीय अधिकारी सक्ती को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञात हो कि विगत् 19 एवं 20 जून को नायब तहसीलदार, पटवारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति में इन ग्रामीण लोगों का बेजाकब्जा महिला स्वसहायता समूह की शिकायत पर हटाया गया था जिससे गाँव में माहौल खराब होने के साथ-साथ लोगों में आपसी रंजिश उत्पन्न हो गयी हैं।

जिस पर कार्यवाही करना अत्यन्त आवश्यक हैं ताकि गाँव में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाये। उक्त शिकायत की प्रतिलिपी कलेक्टर जांजगीर एवं पर्यावरण विभाग बिलासपुर को भी भेजते हुए कार्यवाही करने की माँग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में रामअवतार उरांव, परदेशी राम, श्याम लाल उरांव, जगत राम उरांव, बाबूलाल केंवट, लहाराम, मनकूराम उरांव, राधा बाई, पद्मा बाई, सावित्री बाई, आशा बाई, फिर बाई, मालती बाई, राम बाई, नर्मदिया, सीताबाई, चन्द्रिका, शंकर लाल उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने अपना हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन एसडीएम सक्ती
को सौंपा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it