कोरोना के प्रकोप के बीच तमिलनाडु में 10 से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण इसके प्रसार को रोकने के लिए 10 से 24 मई के बीच यानी दो सप्ताह तक पूरे राज्य में कुछ छूटों के साथ पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा

चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण इसके प्रसार को रोकने के लिए 10 से 24 मई के बीच यानी दो सप्ताह तक पूरे राज्य में कुछ छूटों के साथ पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।
मुख्यमंत्री एवं द्रमुक के प्रमुख एम के स्टालिन ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों एवं चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ समीक्षा के बाद शनिवार को इस आशय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन 10 मई को सुबह चार बजे से 24 मई की सुबह चार बजे तक लागू रहेगा। उन्होंने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाला था।
लॉकडाउन के कारण लोग आवश्यक चीजों का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक कर सकें, इसके लिए राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को छह बजे से नौ बजे के बीच कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।
स्टालिन ने एक वक्तव्य में कहा कि सोमवार के बाद सभी निजी बसें एवं परिवहन समेत सभी अंतर जिला परिवहन सेवायें बंद हो जायेंगी। शादी, अंत्येष्टि, नौकरी की खातिर साक्षात्कार तथा अस्पतालों के लिए आवश्यक दस्तावेज दिखाने के बाद एक जगह से दूसरी जगह जाने की अनुमति होगी।
उन्होंने कहा कि सरकारी शराब की दुकानें इस दौरान बंद रहेंगी। साथ ही सब्जियाें, किराना, प्रोविजन स्टोर और मांस स्टाल को छोड़ सभी दुकानें बंद रहेंगी। जो दुकानें खुलेंगी उनमें केवल 50 फीसदी ग्राहकों के प्रवेश की अनुमति होगी तथा ये दोपहर 12 बजे तक ही खुली रहेंगी। स्टालिन ने यह भी घोषणा की कि चाय की दुकानें केवल दोपहर 12 बजे तक ही खुली रहेंगी।
लॉकडाउन अवधि में ब्यूटी पार्लर, सैलून और स्पा नहीं खुलेंगे। इसके अलावा किसी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजक, शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, अग्निशमन, जिला प्रशासन, पेयजल एवं बिजली जैसे आवश्यक विभागों को छोड़ कोई भी सरकारी कार्यालय नहीं खुलेगा। इस दौरान मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल, समुद्र तट तथा नीलगिरी जिले के ऊटी तथा कोडाईकनाल समेत सभी पर्यटक स्थल भी बंद रहेंगे। स्टालिन ने कुछ ढिलाई की घोषणा करते हुए कहा अम्मा कैंटीन (जिसका निर्माण अन्नाद्रमुक की दिवंगत नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की स्मृति में किया गया है) दोपहर 12 बजे तक फूल और सब्जी बेचने वाली फुटपाथ की दुकानों के साथ खुली रहेंगी। इस कैंटीन में लोगों को रियायती दर पर खाना खिलाया जाता है।


