दिल्ली से मुंबई के बीच नई राजधानी सोमवार से
दिल्ली से मुंबई के लिए सोमवार से भारतीय रेल सप्ताह में तीन दिन राजधानी एक्सप्रेस को चलाएगी

नई दिल्ली। दिल्ली से मुंबई के लिए सोमवार से भारतीय रेल सप्ताह में तीन दिन राजधानी एक्सप्रेस को चलाएगी। राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से मुंबई के बीच का सफर को 13 घंटे में तय करेगी।
फिलहाल, दिल्ली और मुंबई के बीच दो राजधानी ट्रेन चलती हैं और 1377 किलोमीटर की दूरी करीब 17 घंटे और 5 मिनट में तय करती हैं। ये दोनों ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती हैं जबकि यह नई राजधानी एक्सप्रेस दोनों शहरों के बीच की दूरी महज 13 घंटे में पूरा करेगी।
रेल मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक रेलवे दीपावली पर रेल यात्रियों को तेज और सस्ते रेल सफर का तोहफा देने जा रहा है। साथ ही इसमें फ्लेक्सी फेयर किराया लागू नहीं होने से दूसरी राजधानी से स्पेशल का किराया कम होगा। गौरतलब है कि रेलवे की सभी प्रीमियम रेलगाड़ियों राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस में फ्लेक्सी किराया लागू होने से कई बार बहुत महंगी साबित होती हैं। प्रीमियम ट्रेन के एसी-1 श्रेणी को छोड़कर एसी-2, एसी-3 और स्लीपर श्रेणी में फ्लेक्सी किराया लागू होता है जिसमें टिकट बुकिंग की शुरुआत के 10 फीसदी बर्थ पर सामान्य किराया होता है कि इसके बाद प्रत्येक 10 फीसदी सीटों की बुकिंग के साथ 10 फीसदी किराया बढ़ता है और 50 फीसदी टिकट बुकिंग के यात्री को शेष बर्थ के लिए मूल किराये से 50 फीसदी अधिक कीमत चुकानी होती है।
नई राजधानी में दो ईंजन होंगे जाएंगे साथ ही सेकेंड एसी व थर्ड एसी का किराया मुंबई राजधानी की इन श्रेणियों के किराये के मुकाबले लगभग 19 प्रतिशत सस्ता होगा इस रेलगाड़ी मे कैटरिंग सेवाएं यात्री की इच्छानुसार होंगे और यात्रियों के पास कैटरिंग सेवाओं का लाभ न लेने का विकल्प होगा। इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से दिल्ली-मुंबई के बीच एक नई स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस के तौर पर होगी। हालांकि अभी दिल्ली-मुंबई के बीच दो राजधानी सहित 30 से अधिक मेल, एक्सप्रेस रेलगाड़ियां चल रही हैं। लेकिन भारत की राजधानी को व्यावसायिक एवं वित्तीय राजधानी से जोड़ने के लिए यह सफर जल्द पूरा हो सकेगा।
यह रेलगाड़ी रास्ते में केवल कोटा, वडोदरा और सूरत स्टेशनों पर रूकेगी। हजरत निजामुद्दीन से स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में एक फर्स्ट एसी वातानुकूलित कोच के अलावा दो सेकेंड एसी एवं 12 थर्ड एसी और एक पैन्ट्री कार होगा।


