Top
Begin typing your search above and press return to search.

साहू समाज के रचनात्मक गतिविधियों से सरकार को भी मिलती है प्रेरणा : अभिषेक

साहू समाज ने अपने रचनात्मक गतिविधियों से समाज को संगठित व मजबूत किया है। साहू समाज के कई समाज कल्याण गतिविधियां है जिससे हम सबको प्रेरणा मिलती है

साहू समाज के रचनात्मक गतिविधियों से सरकार को भी मिलती है प्रेरणा : अभिषेक
X

राजनांदगांव। साहू समाज ने अपने रचनात्मक गतिविधियों से समाज को संगठित व मजबूत किया है। साहू समाज के कई समाज कल्याण गतिविधियां है जिससे हम सबको प्रेरणा मिलती है। यह उद्गार राजनांदगांव सांसद अभिषेक सिंह ने डोंगरगांव सांस्कृतिक भवन में आयोजित तहसील साहू संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह मे व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की वह बात जिसमें कहा करते है कि शासन को कन्यादान योजना की प्रेरणा साहू समाज के आदर्श विवाह से मिली है। समाज की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु पूर्व में दिए 5 लाख सहित कुल 10 लाख रू दिए जाने की घोषणा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने कहा कि समाज का मुखिया बनकर सबको साथ लेकर चलना है आज जिन्होंने संकल्प लिया है वह समाज की सेवा करने हमेशा आगे रहे। विशेष अतिथि नीलू शर्मा अध्यक्ष भंडार गुह निगम छग शासन ने कहा कि साहू समाज एक संगठित व संस्कारिक समाज है, समाज और भी हर क्षेत्र में आगे बढ़े इसकी शुभकामनाएं दी।

जिला अध्यक्ष हूमन साहू ने इस अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारियों को समाज की एकता व अखंडता बनाए रखने का आव्हान किया। विशेष अतिथि डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, पूर्व विधायक खेदूराम साहू, डा. निरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष छग प्रदेश साहू संघ ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनांए दी।

श्रीमती संध्या साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डोंगरगांव, भरत वर्मा, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, हिरेन्द्र साहू भी मंचस्थ थे। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूवात समाज की अधिष्ठात्री देवी भक्त माता कर्मा की विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। लगातार दूसरी बार तहसील अध्यक्ष निर्वाचित अमरनाथ साहू का समाज के वरिष्ठजन पीडी साहू, खेलूदास साहू, बलीराम साहू, सोनूराम साहू व जिला अध्यक्ष हूमन साहू ने पगड़ी पहनाकर तिलक अभिषेक किया। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष हूमन साहू ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दो चरणों में शपथ दिलाया।

शपथ लेने वालों में अध्यक्ष अमरनाथ साहू, उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू व खिलेश्वरी साहू, सचिव हेमंत साहू, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश साहू, सहसचिव सुरेन्द्र साहू व संगीता साहू, संगठन सचिव भागवत साहू, उपकोषाध्यक्ष भरत साहू, अंकेक्षक दौवाराम साहू, प्रशासनिक सचिव डा. दयालू साहू आदि है।

शपथ ग्रहण लेने के बाद अध्यक्ष अमर नाथ साहू ने सभी का अभिवादन करते हुए स्वागत भाषण पढ़ा जिसमें कहा कि साहू समाज बड़े होने के नाते हम अपने समाज के साथ-साथ अन्य समाज के साथ भी अच्छा तालमेल बनाएं, ताकि सामाजिक समरसता का वातावरण निर्मित हो सके। कार्यक्रम में ग्राम नाथूनवागांव के सांस्कृतिक दल ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जो लोगों को बांधे रखा।

कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला, तहसील व मंडल पदाधिकारी व नगर के वरिष्ठगण सम्मिलित हुए जिसमें जिला महामंत्री नंदू साहू, श्रीमती किरण साहू जनपद अध्यक्ष डोंगरगढ, अंजोर सिंह साहू, पूर्णिमा साहू, राजेश्वरी साहू, जिला पंचायत सदस्य विभा साहू व सोनूराम साहू, शिव नारायण साहू, तहसील अध्यक्ष गोपाल साहू राजनांदगांव व राजकुमार साहू डोंगरगढ, डा. नरेन्द्र साहू, देशराज जैन, अजीत जैन, संजय संचेती, मंडल अध्यक्षगण बरातूराम साहू, हेमसिंग साहू, गणेश साहू, राधेश्याम साहू, प्रीतम साहू, डां. होमन साहू, डिकेश साहू, प्रेमकुमार साहू, बिसनाथ साहू, संतलाल साहू, दीपबाई साहू, नीलमणी साहू, माधव साहू, सनत साहू, मीना साहू, हेमीन नेताम, घनश्याम साहू, जमुना बाई साहू, शीतल साहू, चंदाबाई साहू, डेरहीन साहू, सत्यप्रभा साहू, तिलोका साहू, बिजे लाल साहू, रमाकांत साहू, टिमन साहू, धनराज साहू, ठाकुरर साहू, मंगल दास साहू, द्वारिका साहू, पुरषोत्तम साहू, खेमचंद साहू, इंद्रसेन साहू आदि प्रमुखजन सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजन इकत्रित हुए थे। कार्यक्रम का संचालन नोहर दास साहू व मुरली मनोहर साहू ने तथा आभार प्रदर्षन सचिव हेमंत साहू ने की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it