किताबों से दोस्ती सफलता का मूलमंत्र : रणबीर सिंह
पांच दिवसीय 'नॉर्थ जोन बास्केटबॉल क्लस्टर-2018 का शुभारंभ सीबीएसई ऑफिसर रणबीर सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया

मेरठ। सोमवार को वेस्ट एंड रोड स्थित मेरठ पब्लिक स्कूल फॉर गर्ल्स विंग में पांच दिवसीय 'नॉर्थ जोन बास्केटबॉल क्लस्टर-2018 का शुभारंभ सीबीएसई देहरादून के रीजनल ऑफिसर रणबीर सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
प्रतियोगिता में अंडर-17 व अंडर-19 वर्ग में महिला व पुरूष दोनों वर्गो की टीमें भाग ले रही है।
टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि रणबीर सिंह ने कहा कि किताबों से दोस्ती सफलता का मूलमंत्र है। छात्रों को मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रहकर पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
साथ ही मौजूदा हालात के प्रति भी वह जागरूक रहें। प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले की दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्होंने खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और प्रतियोगिता में शामिल होने पर बधाई दी।
मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल की छात्रा अनन्या सिंह को सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में देश में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 81 हजार रूपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं बास्केटबॉल की अन्तरराष्टï्रीय खिलाड़ी रिया बालियान का भी स्कूल प्रबंध समिति ने स्वागत किया।
मुख्य अतिथि का ताराचंद शास्त्री व विक्रम जीत शास्त्री द्वारा बालवृक्ष भेंटकर स्वागत किया गया और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया।
इस अवसर पर एमपीएस गु्रप के संस्थापक ताराचंद शास्त्री, कुसुम शास्त्री, प्रबंध निदेशक विक्रम जीत सिंह, मधु सिरोही, सपना आहुजा, बेला चड्ढ़ा, सोनू साहनी, संजीव अग्रवाल, बास्केटबॉल की अन्तररनष्टï्र्रीय खिलाड़ी रिया बालियान, यूपी बास्केटबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शर्मा, मेरठ एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


