इंजीनियरिंग कॉलेज में पूर्व व वर्तमान छात्रों के बीच खेला गया मैत्री मैच
आईटीएस इंजीनियरिंग कालेज में मैत्री क्रिकेट मैच कॉलेज के पूर्व छात्रों एवं वर्तमान छात्रों के बीच संस्थान के कुरूक्षेत्र स्पोर्टस कमेटी द्वारा आयोजित किया गया
ग्रेटर नोएडा। आईटीएस इंजीनियरिंग कालेज में मैत्री क्रिकेट मैच कॉलेज के पूर्व छात्रों एवं वर्तमान छात्रों के बीच संस्थान के कुरूक्षेत्र स्पोर्टस कमेटी द्वारा आयोजित किया गया। इस मैच का शुभारंभ संस्थान के डीन अकादमिक डॉ. गगन दीप अरोड़ा एवं स्पोर्ट्स कन्वेनर आगा आसीम हुसैन ने किया। आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के वर्तमान और भूतपूर्व छात्रों के बीच खेले गए मैच में वर्तमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
जिसमें टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आनंद यादव ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेलते हुए 15 ओवर के मैच में पूर्व छात्रों की टीम को 131 रनों का लक्ष्य दिया। मैच की दूसरी पारी के दौरान पूर्व टीम महज 31 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। जिसमें नितेश यादव ने 7 विकेट लेकरी अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। मैच में विजेता टीम के आनंद यादव को अपनी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से स मानित किया गया। अंत में कुरूक्षेत्र स्पोर्ट्स कमेटी के प्रशांत कुमार प्रधान ने भूतपूर्व छात्रों को इस मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में भाग लेने के लिए आभार प्रकट करते हुए उन्हें मेडल से सम्मानित किया एवं विजयी टीम को शुभकामनाएं दी।


