दोस्त ने किया दोस्त का चाकू से वार कर किया कत्ल
बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव सैदपुर में दोस्त ने दोस्त की चाकू से वार कर हत्या कर दी

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव सैदपुर में दोस्त ने दोस्त की चाकू से वार कर हत्या कर दी। आज सुबह युवक का लहूलुहान शव जंगल में मिला तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। मृतक की शिनाख्त सैदपुर गाव निवासी आस मौहम्मद के रूप में हुई है।
पुलिस जांच के मुताबिक आस मोहम्मद ने बीती रात गाव सैदपुर में अपने दोस्त के साथ शराब पी थी। शराब पीने के दौरान आस मोहम्मद और शुभम के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से में शुभम ने चाकू से वार कर आस मोहम्मद की हत्या कर दी और शव जंगल में फेंक दिया।
राहगीरों ने शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने क्राइम सीन की जांच की और शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं, मृतक के परिजनों ने शुभम के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।


