Begin typing your search above and press return to search.
फ्रांस की संस्कृति मंत्री रोस्लीने बचेलोट को हुआ कोरोना
फ्रांस की संस्कृति मंत्री रोस्लीने बचेलोट कोरोना वायरस (कोविड -19) महामारी से संक्रमति पाये जाने के बाद आईसोलेशन में

पेरिस। फ्रांस की संस्कृति मंत्री रोस्लीने बचेलोट कोरोना वायरस (कोविड -19) महामारी से संक्रमति पाये जाने के बाद आईसोलेशन में हैं।
रोस्लीने बचेलोट ने शानिवार शाम ट्वीट कर कहा, “श्वसन लक्षणों के बाद मैंने परीक्षण कराया जिसमें मुझे कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। मैं आईसोलेशन में हूं। मैं आने वाले सप्ताह के लिए अपना निर्धारित कार्यक्रम व्यवस्थित करूंगी।”
À la suite de symptômes respiratoires, j’ai fait un test qui confirme que je suis positive au covid.
— Roselyne Bachelot (@R_Bachelot) March 20, 2021
À l’isolement, je vais aménager mon programme pour la semaine qui vient.
Je ne manquerai pas de vous donner des nouvelles régulièrement!
उन्होंने कहा कि वह नियमित रूप से अपनी स्थिति के बारे में जानकारी देती रहेगी।
Next Story


