Begin typing your search above and press return to search.
सेक्टर-55 में मुफ्त में शुरू की दंतचिकित्सा की सुविधा
श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा और श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्बारा सेक्टर-55 के बी ब्लाक मार्केट में मुफ्त में दंत चिकित्सिक की सुविधा की शुरुआत की। ओपीडी में इस दौरान दो दंतचिकित्सक रहें

नोएडा। श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा और श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्बारा सेक्टर-55 के बी ब्लाक मार्केट में मुफ्त में दंत चिकित्सिक की सुविधा की शुरुआत की। ओपीडी में इस दौरान दो दंतचिकित्सक रहेंगे।
सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मरीजों को देखा जाएगा। ओपीडी को नि:शुल्क रखा गया है। मुफ्त दंतचिकित्सा का उद्घाटन पूर्व विधायक विमला बाथम द्बारा किया गया। इससे पहले भी मुफ्त में एक्यूप्रेशर की सेवाओं की शुरुआत भी की जा चुकी है।
विधायक विमला बाथम ने राजन कुमार के काम को काफी सराहा व कहा की हर रोज समाज की सेवा के लिए एक नया प्रयास करते हैं जो अपने आप में एक नई शुरुआत होती है और हम सब उनकी मदद के लिए हमेशा मौजूद रहेंगे। उनके द्बारा चलाई जा रही फूड वैन, मोबाइल कंप्यूटर क्लासेस की भी सराहना की और कहा की वे आगे भी अपने काम को जारी रखें।
Next Story


