Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व प्रतिभावानों को किया गया सम्मानित

गाड़ा समाज का सामाजिक मिलन एवं सम्मान समारोह 23 मई को बागबाहरा के घुंचापाली  चंडी मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व प्रतिभावानों को किया गया सम्मानित
X

गाड़ा समाज का सामाजिक मिलन व सम्मान समारोह संपन्न

महासमुंद। गाड़ा समाज का सामाजिक मिलन एवं सम्मान समारोह 23 मई को बागबाहरा के घुंचापाली चंडी मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस. जगत प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय धरसींवा उपस्थित थे।

विशेष अतिथि के रुप में एन.आर. बघेल, विजय प्रताप सिंह, एन.एल. बघेल, क्रांति कुमार बघेल, गोविन्द सिंह कागजी, के.आर. मुकर्जी, गौतम चौहान, नंदकुमार मोंगरे आदि समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष बागबाहरा हीरा नेताम ने किया।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक के परिवार वालों का सम्मान, पूर्व विधायक प्राण सिंह बघेल एवं गंगू राम बघेल के नाम पर, पवनलाल बघेल, खम्हरिया एवं सुखराम बघेल टेड़ीनारा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. डेरहाराम पांडे के परिवार वालों का एवं स्व. महाराजी क्षेत्रपाल एवं सावित्री क्षेत्रपाल के नाम पर परिवार वालों के अनुपस्थिति में उनके क्षेत्र सचिव के माध्यम से सम्मान किया गया।

महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ग्राम खैरट के महिलाओं को सम्मान किया गया जो सामाजिक क्षेत्र में नवीन एवं प्रशासनिक कार्य किये हैं। कला के क्षेत्र में सुकराम बघेल गांजर वालों को सम्मानित किया गया। ब्लाक के प्रत्येक क्षेत्र से सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले नव वरिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान किया गया।

जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, कोटवार, मितानीन, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया गया । इसी कड़ी में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया । वर्ष 2018 में 10वीं में प्रथम दुर्गेश कुमार पिता गणपत - 76 प्रतिशत, टोमन सिंह कागजी के द्वारा स्व. श्रीमान सिंह कागजी की स्मृति में सम्मानित किया गया ।

10वीं की कु. पुष्पा मोंगरे, पिता बुधराम मोंगरे 65 प्रतिशत, परसराम सोनवानी , तीसरा 10वीं में चंद्रकांत पिता नरेश कुमार 61 प्रतिशत, कोमल महानंद के द्वारा स्व. आत्माराम महानंद की स्मृति में सम्मानित किया गया ।

कक्षा 12 में प्रथम कु. चंचल पिता रिखीराम 72 प्रतिशत, खुमान सिंह सोनवानी, प्रेमसागर पिता लेखराम 57 प्रतिशत, रुपेश कुमार मोंगरे, मुनगासेर द्वारा एवं तीसरा रविना पिता डोमार 54 प्रतिशत कोमल महानंद स्व. आत्माराम महानंद की स्मृति में सम्मानित किया गया । समाज के वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया । संचालन गोरेलाल तांडे ने किया। उक्त जानकारी टोमन सिंह कागजी ने दी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it