नि:शुल्क सिंधी सामूहिक विवाह जनवरी में होगा, पंजीयन शुरू
सिन्धु एकता संघ सिंधी समाज रायपुर द्वारा लगातार 19वे वर्ष नि:शुल्क सिंधी सामुहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है

रायपुर। सिन्धु एकता संघ सिंधी समाज रायपुर द्वारा लगातार 19वे वर्ष नि:शुल्क सिंधी सामुहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है ।आयोजन का मुख्य उद्देश्य है सिंधी समाज के मध्यम वर्ग को राहत देना जो कि दिखावे व फिजूलखर्ची के चलते एक शादी में लाखों के कर्जदार हो जाते हैं ।
संघ के संस्थापक सुभाष बजाज व अध्यक्ष चंद्र कुमार माखीजा ने बताया सामुहिक विवाह हेतु पंजीयन शुरू कर दिए गए हैं। इच्छुक समाजजन पंडरी में ज्ञानू उदासी व नर्मदापारा में संतोष डोडानी से सम्पर्क कर सकते हैं ।
अन्य शहरों में तिल्दा में विजय वाधवानी ,भाटापारा में राजेश छाबडिय़ा व कैलाश बालानी, धमतरी में हीरा नरसिंघानी दुर्ग में राम खत्री, राजनांदगांव में गुरमुख वाधवा, बिलासपुर में गोवर्धन लालवानी व मनोहर खटवानी से सम्पर्क कर सकते हैं ।
सिन्धु एकता संघ की आम बैठक में आगामी 9 जनवरी को झूलेलाल धाम श्यामनगर रायपुर में होने वाले आयोजन के लिए उपरोक्त पंजीयन स्थल सर्वसम्मति से तय किए गए ।बैठक में मुख्य रूप से भारत चंदवानी ,सुभाष बजाज, चंद्र कुमार माखीजा ज्ञानू उदासी महेश दरयानी तनेश आहूजा श्याम गजवानी रिक्की जुड़ानी सूरज जेठानी सुरेंद्र जसरानी प्रेम सोनी संगीत बजाज कुमार बोधवानी चंदन पंजवानी योगेश नानवानी आदि उपस्थित थे।


