Top
Begin typing your search above and press return to search.

नि:शुल्क आवासीय कैरियर काउंसिलिंग शिविर 7 से

योजना अंतर्गत जिले के 500 छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क आवासीय कैरियर काउंसिलिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है

नि:शुल्क आवासीय कैरियर काउंसिलिंग शिविर 7 से
X

महासमुंद। जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा जिला खनिज न्यास निधि और विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जिले के 500 छात्र-छात्राओं का नि:शुल्क आवासीय कैरियर काउंसिलिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह शिविर विकासखंडवार पांच बैचों में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक बैच में 100 प्रतिभागी जिसमें 50 बालक व 50 बालिकाएं सम्मिलित होंगी।

प्रथम बैच बागबाहरा ब्लाक में सात से 12 मई, द्वितीय बैच सरायपाली ब्लाक में 14 से 19 मई, तृतीय बैच विकासखंड बसना में 21 से 26 मई, चतुर्थ बैच पिथौरा ब्लाक में 28 मई से 02 जून तथा पंचम बैच महासमुंद ब्लाक में 4 से 9 जून 2018 तक केंद्रीय विद्मालय परिसर महासमुंद में आयोजित किया जा रहा है।

कक्षा 11वीं उत्तीर्ण कर कक्षा 12वीं में जाने वाले इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए यह कैरियर काउंसिलिंग शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में ट्री-फाउंडेशन गुवाहाटी एवं प्रोफेशनल ट्यूटोरियल रायपुर एवं अगला कदम रायपुर जैसी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

भोजन आवास व्यवस्था आदिम जाति कल्याण विकास विभाग को सौंपा गया है। बालकों की आवास व्यवस्था प्री-मैट्रिक, बालिका छात्रावास कलेक्टोरेट के पीछे महासमुंद में की गई है।

प्रत्येक बैच के छह दिवसीय शिविर में प्रथम तीन दिवस ट्री-फाउण्डेशन गुवाहाटी द्वार मार्गदर्शन दिया जाएगा। चतुर्थ दिवस विद्मार्थियों को जंगल सफारी, पुरखौती मुक्तांगन व नया रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही अगला कदम रायपुर द्वारा इंद्रावती भवन नया रायपुर में आनलाईन व्यक्तिगत अभिरुचि परीक्षण किया जाएगा।

पांचवें व छटवें दिवस प्रोफेशनल ट्यूटोरियल रायपुर द्वारा कैरियर काउंसिलिंग का मार्गदर्शन दिया जाएगा। शिविर के दौरान समस्त प्रतिभागियों को कैरियर मार्गदर्शिका, टी-शर्ट, प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। शिविर के अनुरुप प्रात: छह से सात बजे योग पीटी अनुभवी व्यायाम शिक्षकों द्वारा कराया जाएगा। मार्गदर्शन कक्षाएं प्रात: नौ से शाम पांच बजे तक, पांच से 6$ 30 बजे तक खेल-कूद का अभ्यास, सायं सात से नौ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्व-अध्ययन का समय निर्धारित किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ब्लाक शिक्षा अधिकारियों व ब्लाक स्रोत केंद्र समन्वयकों को निर्देश जारी कर प्रत्येक शासकीय उमावि के पांच-पांच विद्मार्थियों का चयन कर अभिभावकों के सहमति सहित शिविर प्रारंभ होने के एक दिवस पूर्व अपरान्ह तीन से चार बजे तक जिला मुख्यालय के आवासीय स्थल पर बच्चों को पहुंचाने व वापस ले जाने की जवाबदारी सौंपी गई है। बच्चों के साथ प्रभारी पांच पुरुष व पांच महिला शिक्षक की उपस्थिति अनिवार्य की गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it