राकांपा का किसान विरोधी नीति पर मुफ्त प्याज वितरण
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना गंठबंधन सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में राकांपा के युवा कार्यकर्ताओं ने नाशिक में सोमवार को लोगों के बीच मुफ्त प्याज वितरित किए

नाशिक। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना गंठबंधन सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के युवा कार्यकर्ताओं ने नाशिक जिले के निफाड तहसील शहर में सोमवार को लोगों के बीच मुफ्त प्याज वितरित किये तथा प्याज का लाभकारी मूल्य देने की मांग की।
राकांपा कार्यकर्ताओं ने निफाड-पिंपलगाँव-बसवंत सड़क मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों को रोक-रोक कर आम एवं गरीब लोंगों को पाँच और दस किलोग्राम के प्याज से भरे बैग वितरित किये। पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल के हाथों निफाड के शांतिनगर में मुफ्त प्याज वितरण शुरू किया गया।
पूर्व विधायक दिलीप बुनार, राकांपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र पगार, युवा शाखा के जिला अध्यक्ष पुरी शोतोत्तम कडलंग, सुश्री भारती पवार और राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र बोरगुडे भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


