उत्तराखंड में एड्स पीड़ितों को पेंशन और बस यात्रा की सुविधा निःशुल्क
उत्तराखंड सरकार राज्य के एड्स पीड़ित स्त्री पुरुषों को पेंशन और निशुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी

देहरादून। उत्तराखंड सरकार राज्य के एड्स पीड़ित स्त्री पुरुषों को पेंशन और निशुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी।
एड्स नियंत्रण प्रकोष्ठ के अपर परियोजना निदेशक डाक्टर अर्जुन सेंगर ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से एड्स पीड़ित कुल 4100 रोगियों को पेंशन और राज्य परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
इसके लिये रोगियों को एक विशेष चिकित्सा कार्ड जारी किए जाएंगे।
श्री सेंगर ने कहा कि इस कार्ड पर स्वास्थ्य निदेशक और परिवहन सचिव के हस्ताक्षर होंगे। उन्होंने कहा कि बस चालक, परिचालकों को पीड़ितों के रोग का पता ना चले, इसके लिये यह कार्ड मात्र चिकित्सा आधार पर बनेंगे।
इसके अलावा इन रोगियों को वृद्वावस्था, विधवा पेंशन की तर्ज पर प्रति माह एक हजार रुपये पेंशन भी प्रदान की जायेगी जिससे ये सम्मान सहित जीवन का यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में शासन स्तर से आदेश जारी किये जा चुके है।


