Top
Begin typing your search above and press return to search.

टोल प्लाजा पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल प्लाजा पर शनिवार को जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

टोल प्लाजा पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
X

जेवर। यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल प्लाजा पर शनिवार को जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लोगों के स्वास्थ्य कि निःशुल्क जांच की गई तथा सड़क सुरक्षा के बारे मे भी जागरूक किया गया।

यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल प्लाजा के प्रबंधक जेके शर्मा ने बताया कि कैलाश अस्पताल जेवर के चिकित्सा प्रभारी डॉ ए के सिंह के नेतृत्व में आयोजित चिकित्सा शिविर का शुभारंभ एसीपी रुद्र प्रताप सिंह और यमुना एक्सप्रेसवे के ऑपरेशनल जनरल मैनेजर रिटायर्ड कर्नल संदीप शर्मा के द्वारा किया गया। जिसमें कैलाश अस्पताल जेवर व नोएडा आई केयर अस्पताल के रोग विशेषज्ञ चिकित्सको ने वाहन चालकों और टोल कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की तथा 60 व्यक्तियों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए।

Free Medical Camp.jpg

शिविर में डॉ एपी सिंह ईएनटी विशेषज्ञ, डॉ सुभाष राणा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ विलपाल गुप्ता डेंटल सर्जन, नोएडा आई केयर अस्पताल के डॉ ललित शर्मा नेत्र शल्य चिकित्सक, डॉ अभिषेक गौर ट्रॉमा सेंटर प्रभारी व अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर महेश शर्मा आदि द्वारा कुल 268 लोगों के नेत्र, शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी व नाक कान गले आदि कि जांच की गई तथा उन्हें उचित परामर्श दिया गया।

इस मौके पर लोगों को ट्रेफिक नियमों के बारे मे भी जानकारी दी गई। इस मौके एसीपी ट्रैफिक सौरभ कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, टोल प्लाजा चौकी इंचार्ज एसआई यशपाल शर्मा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर दुष्यंत राणा, एआरटीओ विपिन कुमार और पीटीओ राजेश मोहन आदि मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it