Begin typing your search above and press return to search.
लॉकडाउन में निशुल्क मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं नहीं रुकेगी - गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि लॉकडाउन में निशुल्क मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं नहीं रुकेगी और ये सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध रहेगी

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि लॉकडाउन में निशुल्क मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं नहीं रुकेगी और ये सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध रहेगी।
गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि कोरोनावायरस की महामारी के चलते घबरायें नहीं , लाॅकडाउन अवधि में ये सेवाएं नहीं रुकेगी। सुरक्षित प्रसव एवं टीकाकरण के लिए निशुल्क सुविधाएं निर्बाध रूप से सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं नवजात बच्चों की सुरक्षा के लिए ऐसा किया गया है।
Next Story


