कुपोषित बच्चों का किया गया नि:शुल्क जांच
छोटे-छोटे बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने का अभियान प्रशासन द्वारा किया

नवापारा-राजिम। छोटे-छोटे बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने का अभियान प्रशासन द्वारा किया गया है। जिसमें अनेक नागरिक, चिकित्सक स्वेछिक रूप से सेवा भाव का कार्य में लगे हैं।
इसी के चलते नगर के विभिन्न वार्डो से आंगनबाड़ी केन्द्र कार्यकर्ताओ के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों में कुपोषण के खिलाफ स्वास्थ्य का नि:शुल्क जांच छांटा रोड स्थित अंजली अस्पताल में किया गया।
लगभग 50 से अधिक बच्चो की जॉच स्त्री एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कविता लाल एवं डॉ उमेश भोई द्वारा किया गया। उनके सहयोग के लिए फार्मासिस्ट विष्णु साहू, चिमन कुमार, सरोज धीवर, शालिनि निषाद, ज्योति निषाद, गीतेश्वरी साहू, रिन्कू राम व अन्य स्टॉॅफ उपस्थित थे।
जॉच के दौरान सभी बच्चो के पालको को स्वास्थ्य से संबंधित, मौसम के अनूरूप खान-पान में सावधानी बरतने के साथ-साथ सुपोषित भोजन सहित स्वास्थ्य से जुडी अनेक बातो की जानकारी दी गई।


