नीलांचल सेवा समिति का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 25 को
नीलांचल सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 25 फरवरी किया जा रहा है

पिथौरा। नीलांचल सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 25 फरवरी किया जा रहा है। समिति के अद्घ्यक्ष सम्पत अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में स्थल पर ही परीक्षण के अलावा नि:शुल्क इंडोस्कोपी, ई सी जी ,से लेकर रक्त जांच सहित अन्य सभी जांच नि:शुल्क होंगी। इस पूरे शिविर में रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल के डॉ देवेंद्र नायक का सहयोग है। लिहाजा वे स्वयम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहेंगे।
सोमवार को स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सम्पत अग्रवाल ने बताया कि जीवन भर व्यवसाय करने के बाद अब उन्होंने रिटायर मेन्ट ले लिया है। अब वे सेवा कार्य मे अपना शेष जीवन लगाना चाहते है। लिहाजा उन्होंने नीलांचल सेवा समिति के नाम से एक समिति बनाई है।
इसके बाद 1 अप्रेल को ऐसा ही शिविर परसवाणी में भी आयोजन किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य के अलावा शिक्षा की ओर भी उनकी समिति अग्रसर है। स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई हेतु अक्षम लोगो की फीस एवम किताब कॉपी का खर्च भी समिति की ओर से किया जाएगा।स्वस्थ्य एवम शिक्षा के अलावा क्षेत्र में नीलांचल सेवा समिति अच्छे खिलाड़ियों को उच्च स्तर तक पहुचाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने की योजना भी बना रही है।इसके लिए समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षको को बुला कर कब्बड्डी ,फुटबॉल एवम क्रिकेट का प्रशिक्षण दिला कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुचने समिति का प्रयास होगा।
13000 सदस्यों में 3500 महिलाएं
नीलांचल सेवा समिति में अब तक कुल 13000 सदस्य है। इनमे 3500 महिलाये शामिल है। लगातार बढ़ रही सदस्य संख्या के बाद इसके विस्तार के बारे में विचार किया जाएगा।
बाबा रामदेव स्वयम लेंगे योगा क्लास
क्षेत्रवासी स्वस्थ रहे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें इसके लिए नीलांचल समिति शीघ्र ही योग गुरु रामदेव का एक कार्यक्रम आगामी 4 माह के भीतर आयोजित करेगी। यह आयोजन पिथौरा या बसना में किया जाएगा जिससे अधिकाधिक संख्या में क्षेत्रवासी एवम युवा उनसे प्रशिक्षण ले सके एवम गर्मिन क्षेत्रो में पहुच कर ग्रामीणों को नि:शुल्क योग का प्रशिक्षण दे कर स्वस्थ क्षेत्र का निर्माण कर सके।


