Top
Begin typing your search above and press return to search.

रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त ई रिक्शा सवारी

रक्षाबंधन के पावन पर्व में रोटरी क्लब एनआईटी व लोहिया आटो द्वारा बहनों के लिए 5 मेट्रो स्टेशनों से महिलाओं और बच्चों को मुफ्त सवारी दी गई

रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त ई रिक्शा सवारी
X

फरीदाबाद। रक्षाबंधन के पावन पर्व में रोटरी क्लब एनआईटी व लोहिया आटो द्वारा बहनों के लिए 5 मेट्रो स्टेशनों से महिलाओं और बच्चों को मुफ्त सवारी दी गई। ये सुविधा फरीदाबाद के बड़खल मोड, ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन, नीलम चौक अजरोंदा तथा बाटा चौक मेट्रो स्टेशनों,पर दी गई। लोहिया ऑटो द्वारा 13 ई रिक्शा इन 4 मेट्रो स्टेशन पर महिलाओं के लिए बिल्कुल नि:शुल्क उपलब्ध करवाए गए। सुबह 9 बजे लोहिया ऑटो के अधिकारियों व रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी के प्रधान संजय जुनेजा की अगुवाई मे अन्य सदस्यों की मौजूदगी में नीलम चौक मेट्रो स्टेशन से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी ने ई- रिक्शा चालकों का स्वागत किया और उनको कुछ उपहार भी दिये गए।

लोहिया ऑटो के सीईओ आयुष लोहिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना समाज और महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना है। आज के प्रदूषित वातावरण मे ई रिक्शा की ये सवारी बहनों को उनके भाइयों के पास समय से बिना किसी परेशानी और जद्दोजहद के पहुंचाने का उद्देश्य लोगो को बढ़ते हुये पर्यावरण प्रदूषण के प्रति भी जागरूक करना है।

हषोल्लास के साथ मनाया रक्षा बंधन का त्यौहार

उप मंडल में रक्षा बंधन का त्यौहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाईयों के घर पहुंचकर राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की तो भाईयों ने भी बहनों को उनकी पसंद के उपहार आदि भेंट कर पवित्र बंधन को निभाया। हालांकि अबकि बार राखी के इस त्यौहार पर चंद्र ग्रहण का असर भी देखने को मिला क्योंकि अधिकांश बहनों ने ज्योतिषियों के मुहुर्त के अनुसार ही भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधी और आर्शीवाद लिया। राखियों के इस त्यौहार को लेकर महिलाओं और बच्चो में सुबह से उत्साह का माहौल दिखाई दिया। त्यौहार को लेकर बाजारों में भी सुबह से ही भीड एकत्रित होनी शुरू हो गई।

ज्यादातर मिठाई,फल और राखी विक्रेताओं की दुकानों पर भीड़ देखी गई। त्यौहार को लेकर बाजार में मिलावटी मिठाईयों की जमकर बिक्री की गई। हालांकि हलवाईयों के यहां भी खरीददारों की इतनी अधिक भीड़ नहीं दिखाई दी फिर भी अधिकांश दुकानों पर दोपहर से पहले की मिठाईयां समाप्त हो गईं। अबकि बार बहनों ने मिलावटी मिठाईयों से बचते हुए चाकलेट,नमकीन के गिफ्ट पैक, बिस्कुट आदि के अलावा अन्य चीजें भाईयों को भेंट कीं।

सोमवार को रक्षा बंधन के दिन हुई हल्की बूंदा बांदी का असर भी त्यौहार पर खासा दिखाई दिया। दोपहर होते ही आसमान में काले बादल छा गए जिसका सीधा असर पतंगों की दुकानों पर पड़ा। पतंग उड़ाने के शौकीनों ने एक दिन पहले से घरों की छतों पर डीजे आदि की व्यवस्था कर ली थी लेकिन उनके अरमानों पर उस समय पानी फिर गया जब आसमान से बूंदाबांदी शुरू हो गई। इसके अलावा बाजार में पतंग बिक्रेताओं पर भी बूंदाबांदी का खासा असर पड़ा।

बूंदाबांदी के कारण पतंग बिक्रेताओं को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। अबकि बार चंद्र ग्रहण को देखते हुए महिलाओं ने सरकारी बस सेवा की परवाह ना करते हुए निजी वाहनों से ही अपने भाईयों के घर पहुंची और उनकी कलाईयों पर राखी बांधीं। सरकार द्वारा बहनों को नि:शुल्क यात्रा कराने की योजना पर्याप्त मात्रा में बसों की सुविधा नहीं होने के कारण धरी रह गई ऊपर से बूंदाबांदी ने कसर पूरी कर दी जिसके कारण या तो महिलाओं को निजी वाहनों में सफर करने को मजबूर होना पड़ा।

शहर के हसनपुर चौक,रेलवे रोड, बाबरी मोड,पुनहाना चौक ,जगजीवनराम चौक व डबचिक मोड आदि पर महिलाओं को खुले आसमान के नीचे सडक किनारे वाहनों के इंतजार में खडे होने और भीगने को मजबूर होना पडा, क्योंकि इन जगहों पर सरकार द्वारा क्यू शैल्टर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग या किसी चौराहे पर पुलिस व्यवस्था नही होने के कारण वाहन चालक घंटों तक जाम में फंसे रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it