दो हजार मास्क का नि:शुल्क वितरण
सभी ने मास्क के वितरण को बहुत सराहनीय कदम बताया

नोएडा । नव ऊर्जा युवा संस्था के तत्वावधान में रविवार को शहर के अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर जिसमें सिटी सेंटर, सेक्टर-16ए सेक्टर-15 एवं अशोक नगर पर प्रदूषण की भयावता से जूझ रही शहर की जनता को नि:शुल्क प्रदूषण रोधी 2000 सेफ्टी मास्क वितरित किए गए।
साथ ही जनता को प्रदूषण के प्रति जागरूक किया गया। सेफ्टी मास्क राहगीर, दुकानदारों, रेहड़ी वालों, महिलाओं एवं बच्चों, रिक्शा व ऑटो चालकों को नि:शुल्क दिए गए। क्योंकि ये लोग ज्यादातर समय घर से बाहर गुजारते हैं। सभी ने मास्क के वितरण को बहुत सराहनीय कदम बताया।
नि:शुल्क सेफ्टी मॉस्क पाकर लोग काफ खुश नजर आए। आम लोगों में बढ़ते प्रदूषण पर गहरी चिंता जताते हुए संस्था के संस्थापक करुणेश शर्मा ने कहा कि शहर में प्रदूषण हमारे द्धारा ही हुआ है और इस पर लोगों में जागरूकता कर ही नियंत्रण में लाया जा सकता है। दीपावली के बाद प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। नोएडा की हवा ऐसी हो गई है कि सभी को मास्क पहनने की जरूरत है। इससे प्रदूषण से बचाव में काफी मदद मिलेगी। प्रदूषण की मात्रा समान्य से पांच गुना अधिक हो चुकी है।
इस अवसर पर महासचिव सचिन गुप्ता ने बताया कि हर शहरी को अपनी हिफाजत स्वयं ही करनी होगी जिसके चलते शहर में संस्था ने सेफ्टी मास्क बांटने की पहल की है और आगे भी प्रदूषण के खिलाफ अभियान जारी रखेगी।


