बंगाल के नागरिकों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन, CM ममता बनर्जी ने किया ऐलान
16 जनवरी से शुरु होने वाले टीकाकरण से पहले ही आज रविवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। देश में आखिरकार कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तारीख का ऐलान हो गया। कल ही ये ऐलान हुआ है कि 16 जनवरी से देश में टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा। 16 जनवरी से शुरु होने वाले टीकाकरण से पहले ही आज रविवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि राज्य में हर किसी को फ्री वैक्सीन लगाई जाएगी।

जी हां टीकाकरण से पहले ही जारी वैक्सीन पर सियासत में अब ममता बनर्जी ने भी फ्री वैक्सीन देने का ऐलान कर दिया है। सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के सभी लोगों को बिना किसी लागत के कोरोना वैक्सीन की सुविधा देने की व्यवस्था कर रही है।"
ममता बनर्जी के इस ऐलान के बाद से ही सियासत और गरम हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से ममता पर हमला बोलते हुए कहा कि ये बस किसी और के काम का क्रेडिट लेने का एक जरिया है। बीजेपी का कहना है कि ममता केंद्र सरकार के काम का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही हैं।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति लगातार गरम है। जहां एक तरफ बीजेपी तृणमूल कांग्रेस और ममता के किले को उखाड़ फेंकने की कोशिश में लगी है तो वहीं ममता बनर्जी बंगाल की जनता को लगातार साधने की कोशिश में है। ममता का बंगाल की जनता को फ्री वैक्सीन के टीकाकरण का ऐलान भीइसी चुनावी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।


