गेट परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग
इंजीनियरिंग पास आवेदक गेट परीक्षा के माध्यम से आई.आई.टी. में पी.जी. कोर्स में प्रवेष एवं पीएसयूÓएस ;च्ैन्ष्ेद्ध में जॉब प्राप्त कर सकते है

रायपुर। इंजीनियरिंग पास आवेदक गेट परीक्षा के माध्यम से आई.आई.टी. में पी.जी. कोर्स में प्रवेष एवं पीएसयू एस ;च्ैन्ष्ेद्ध में जॉब प्राप्त कर सकते है। गेट परीक्षा में इंजीनियरिंग उत्तीर्ण छात्र सम्मिलित होकर अपना सुनहरा भविष्य तय कर सकते हैं। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्षन केन्द्र रायपुर अपने व्यवसायिक एवं कैरियर मार्गदर्षन के तत्वाधान में इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले इंजीनियरिंग उत्तीर्ण विषेष वर्ग के ऐसे आवेदक जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग एवं महिला आवेदकों की श्रेणी में आते है तो गेट परीक्षा का नि:षुल्क फार्म भरवाने से लेकर परीक्षा की तैयारी कराने में सहायता करने के उद्देष्य से कुल 50 आवेदकों के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
विशेष वर्ग के ऐसे आवेदक जो इस नि:षुल्क कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जिला रोजगार कार्यालय में अपने शैक्षणिक एवं जाति-निवास प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियों के साथ 04 अक्टूबर 2017 तक कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं। इस संदर्भ में अधिक जानकारी जिला रोजगार कार्यालय रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-2582862 अथवा मो. नं. 94063-46840 से प्राप्त कर सकते हैं।


