नि:शुल्क फोन के लिए फार्म भरने लगा शिविर
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा चलाये जा रहे संचार क्रांति योजना के तहत शहर में नि:शुल्क फोन के लिए 23 से 25 मई तक तीन दिवसीय शिविर बुधवार से स्थानीय टाउन हॉल में फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई

महासमुंद । मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा चलाये जा रहे संचार क्रांति योजना के तहत शहर में नि:शुल्क फोन के लिए 23 से 25 मई तक तीन दिवसीय शिविर बुधवार से स्थानीय टाउन हॉल में फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।
शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल द्वारा उपस्थित होकर हितग्राहीयों का गरीबी रेखा सर्वे सूची में नाम जांच कर उनके फार्म भरें गये। नपाध्यक्ष पटेल ने उपस्थित लोगोंको जानकारी देते हुये कहा कि परिवार के उन सदस्यों को दिया जायेगा जो आर्थिक स्थिती खराब हो और 2011 की गरीबी रेखा सर्वे सुचि में जिनका नाम हो।
नपाध्यक्ष पटेल ने कहा कि संचार क्रांति योजना के जरिए राज्य के गरीब परिवारों को सरकार द्वारा मुफ्त में फोन दिये जायेगें। इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार ने अभी हाल ही में शुरू किया है। इस योजना की मदद से ये राज्य सरकार अपने राज्य के नागरीकों को डिजिटल दुनिया से रूबरू करवाना चाहती है। इस दौरान सभापति नेहरू नेताम एवं मनीष शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


