ईशान आयुर्वेदिक अस्पताल में मुफ्त अस्थमा शिविर आयोजित
मुफ्त अस्थमा शिविर का आयोजन ईशान आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा की तरफ से सोमवार मध्य रात्रि पूर्णिमा के दिन आयोजित किया गया

ग्रेटर नोएडा। मुफ्त अस्थमा शिविर का आयोजन ईशान आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा की तरफ से सोमवार मध्य रात्रि पूर्णिमा के दिन आयोजित किया गया। हर महीने पूर्णिमा के दिन ईशान आयुर्वेदिक हॉस्पिटल द्वारा सभी अस्थमा मरीजों को फ्री में मेडिकल जाँच कर अस्थमा की दवा खीर में आयुर्वेदिक औषधि मिला कर दी जाती है।
अस्थमा की दवा को प्राप्त करने हेतु दूर-दराज से मरीज मेडिकल कॉलेज में आते हैं। उत्तर प्रदेश के आस-पास के राज्यों के विभिन्न शहरों से मरीज आकर फ्री में मेडिकल चेक-अप करा कर अस्थमा की दवा प्राप्त करते हैं।

आयुर्वेद हॉस्पिटल के वेदाचार्यों और डॉक्टरों द्वारा सभी मरीजों की गहन जांच कर उन्हें फ्री में सलाह और मुफ्त अस्थमा की दवा विशेष प्रकार से तैयार गौ दूध की खीर में चन्द्रमा की शीतल रौशनी में रख कर देर रात मध्य रात्रि में यह दवा दी जाती है।
आयुर्वेदिक विशेषज्ञों द्वारा श्वास संबन्धित विकारों से बचने के लिए तथा उचित पथ्य एवं अपथ्य पर संगोष्ठी के माध्यम से जानकारी दी गई। तथा कॉलेज के प्रबन्धक डा. डी.के. गर्ग के निर्देशन में यह कार्यगत कई वर्षों से निरन्तर होता आ रहा है।


