जालसाजों ने की युवक से ठगी
कनावनी गांव में रहने वाले एक युवक से सात हजार की ठगी का मामला सामने आया है
गाजियाबाद। कनावनी गांव में रहने वाले एक युवक से सात हजार की ठगी का मामला सामने आया है। बदमाश ने बैंककर्मी बनकर युवक से उसके खाते की जानकारी ली, फिर ओटीपी नंबर पूछकर खाते से सात हजार रुपए की ऑनलाइन खरीदारी कर ली।
एसएमएस आने के बाद पीड़ित को ठगी का पता चला। पीड़ित ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत दी है। बिहार के आरा निवासी राहुल कुमार कनावनी गांव में किराए पर रहते हैं। वह नोएडा सेक्टर-63 स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में कार्यरत हैं।
राहुल ने बताया कि गुरुवार दोपहर को उनके पास एक युवक का फोन आया। युवक ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए उनके एटीएम कार्ड की वैधता समाप्त होने की जानकारी दी। इस दौरान आरोपी युवक ने उनसे कहा कि अगर वह अपने बैंकखाते की सही से जानकारी दें तो वह एटीएम कार्ड का नवीनीकरण कर देगा। झांसे में आकर उन्होंने युवक को अपने खाते की जानकारी दे दी।
इसके बाद आरोपी युवक ने प्रक्रिया बताते हुए राहुल से ओटीपी नंबर भी पूछ लिया। फिर राहुल के खाते से ऑनलाइन खरीदारी कर ली। राहुल की शिकायत पर पुलिस आरोपी युवक का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही है।
एटीएम हैक कर की ठगी
कनावनी गांव निवासी रमेश साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में कार्यरत हैं। रमेश ने बताया कि बुधवार को वह वसुंधरा सेक्टर-5 स्थित एक एटीएम में रुपए निकालने गए थे। तीन बार प्रयास करने के बाद भी रुपए नहीं निकले तो वह दूसरे एटीएम से रुपये निकालकर घर लौट आए।
घर पहुंचते ही उनके मोबाइल पर एसएमएस आया, एसएमएस खोलकर देखा तो उनके खाते से आठ हजार रुपए निकाले गए थे। वह दोबारा उस एटीएम पर पहुंचे लेकिन वहां कोई नहीं मिला। उन्होंने इंदिरापुरम थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


