Top
Begin typing your search above and press return to search.

किसान को सस्ती दर पर खाद देने के नाम पर दो लाख रूपये की ठगी

राजस्थान में भीलवाडा के सदर थाना क्षेत्र में एक किसान को इफ्को एवं उत्तम कंपनी के खाद के 350 कट्टे सस्ती दर से उपलब्ध कराने का झांसा देकर दो लाख आठ हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया हैं

किसान को सस्ती दर पर खाद देने के नाम पर दो लाख रूपये की ठगी
X

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा के सदर थाना क्षेत्र में एक किसान को इफ्को एवं उत्तम कंपनी के खाद के 350 कट्टे सस्ती दर से उपलब्ध कराने का झांसा देकर दो लाख आठ हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया हैं

पुलिस के अनुसार, पीडित किसान कांदा गांव में डेयरी के पास रहने वाले राधेश्याम जाट के पास गत 6 नवंबर को राधेश्याम के मोबाइल पर फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह अहमदाबाद से विकास पटेल बोल रहा है। उसने खुद को इफ्को एवं उत्तम खाद कम्पनी में कार्यरत बताया। पटेल ने कहा कि वे, किसानों को सस्ती दर में खाद देते हैं।

राधेश्याम ने विकास पटेल निवासी संजय नगर, हुजुर, रीवा (मध्यप्रदेश) आधार नम्बर 775519102141 की बातों पर विश्वास कर गत सात नवंबर 2022 को इफ्को एवं उत्तम कंपनी के खाद भिजवाने के लिये 350 खाद के कटे 200 रुपये प्रति कट्टे की दर से भिजवाना तय किया।

विकास पटेल ने अपने अकाउन्ट नम्बर भेजकर अपने आदमी अवनीस कुमार पाल के मोबाईल नम्बर 7699285917 पर 5099 रुपयें भेजने के लिए कहा। राधेश्याम ने विकास के नम्बर पर 5099 रुपयें डलवाये। उसके बाद विकास पटेल द्वारा एक इन्वास बिल 70 हजार रुपयें का भेजते हुये और राशि भेजने के लिए कहा। राधेश्याम ने विकास पटेल के बताये आदमी रामनिवास बैरवा, अवनीस कुमार पाल, अनिल कुमार निवासी चांदपुर कुछेसर, बुंलनंशहर (उत्तरप्रदेश) तथा अन्य व्यक्ति दिलीप कुमार बैरवा को बैंक अकाउंट से रुपये भेज कर इन 350 खाद के कट्टे भीलवाडा भिजवाने की बात कही। ये लोग बार-बार टालमटोल करते रहे।

आरोपी को पैसे लौटाने के लिए बात की तो उसने माल एवं रुपये भेजने से साफ मना कर दिया। साथ ही धमकी दी कि आज के बाद राशि की मांग की तो अंजाम बुरा होगा। ठग ने परिवादी से यह भी कहा कि ऐसे फर्जी कारनामें रोज करते हैं। हमारा काम ही फर्जी कॉल कर के लोगों का फंसाना ओर उनसें रुपयें ऐंठना हैं ओर तुमको भी इसी प्रकार फंसाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it