यूपी विधानसभा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 13 लाख रुपए की ठगी
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रावतसर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा कार्यालय में दो युवकों को आर ओ के पद पर नौकरी दिलवा देने का झांसा देकर उनके एक रिश्तेदार से 13 लाख 50 हजार रुपए ठगने के आरोप में एक एक युवती और उसके दो तीन जानकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है

श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में रावतसर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा कार्यालय में दो युवकों को आर ओ के पद पर नौकरी दिलवा देने का झांसा देकर उनके एक रिश्तेदार से 13 लाख 50 हजार रुपए ठगने के आरोप में एक एक युवती और उसके दो तीन जानकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक गांव भैरुंसरी निवासी नरेंद्रपाल जाट(45) द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर रवीना, कुलदीप और इंद्रपाल जाट के विरुद्ध ठगी का प्रकरण दर्ज किया गया है। नरेंद्रपाल का आरोप है कि कुलदीप और रवीना के साथ इंद्रपाल ने मिलकर उसके भतीजे और भांजे को उत्तर प्रदेश विधानसभा कार्यालय में नौकरी लगवाने का झांसा दिया।
ठगी होने का पता चलने पर रुपए वापस मांगे तो यह लोग देने से इंकार कर गए। पुलिस ने बताया कि धारा 420, 406 और 120 के तहत दर्ज किए गए मुकदमे की जांच डीएसपी सुश्री पूनम कर रही है।


