इलाज के नाम पर तंत्र-मंत्र का झांसा देकर बिजनेसमैन से करोड़ों की ठगी
पुलिस ने तांत्रिक व एक महिला समेत चार को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। अमेरिका से दिल्ली इलाज कराने आए एक बिजनेसमैन के साथ ग्रेटर नोएडा में ठगी का मामला सामने आया है। एक कथित तांत्रिक और महिला समेत चार आरोपियों ने बिजनेसमैन को तंत्र विद्या से दिल का इलाज करने का झांसा देकर तीन करोड़ रुपए ठग लिए। अमेरिका में रहने वाली पीड़ित की पत्नी को शक हुआ तो पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनआरआई सिटी सोसाइटी से पीड़ित को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस ने महिला समेत कथित तांत्रिक और उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मियां खान ने बताया कि अमेरिकी में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को फोन कर बताया था कि एनआरआई सिटी सोसाइटी में उनके पति को बंधक बनाकर रखा गया है। इसकी सूचना पर बीटा-दो कोतवाली पुलिस ने महिला के पति संजय शर्मा को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया।
पुलिस ने मौके से एक कथित तांत्रिक फैजान निवासी मुरादाबाद, हिमांशु और उसकी पत्नी मोनी निवासी खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद और विशाल निवासी गजरौला अमरोहा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि पीड़ित संजय शर्मा परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं। अमेरिका में उनका ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। संजय शर्मा को दिल की बीमारी है। इलाज कराने के लिए वह दिल्ली आए थे। दिल्ली में इलाज कराने के दौरान वह ग्रेटर नोएडा की एनआरआई सिटी सोसाइटी में किराए पर फ्लैट लेकर रहने लगे। इसी बीच करीब एक साल पहले संजय शर्मा की मुलाकात नोएडा के गार्डन गलेरिया मॉल में हिमांशु और उनकी पत्नी से हुई थी।
हिमांशु और उनकी पत्नी ने संजय शर्मा को बताया उनके गुरु मोहम्मद फैजान तंत्र विद्या से सभी बीमारियों का इलाज करते हैं। इसी बीच हिमांशु और उनकी पत्नी फैजान को लेकर संजय शर्मा के फ्लैट पर पहुंच गए। फैजान के साथ विशाल भी था।
इन सभी ने संजय शर्मा के फ्लैट पर रहना शुरू कर दिया और तंत्र विद्या से इलाज का झांसा देकर पैसे ऐंठने लगे। पिछले 10 महीने से आरोपी संजय शर्मा को उनके फ्लैट में बंधक बनाकर रखे थे और उन्होंने करीब तीन करोड़ रुपया ठग लिया।
संजय शर्मा के साथ हो रही ठगी की जानकारी उनकी पत्नी किरण शर्मा को हुई तो उसने पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप दो चेक बुक, दो चेक ढाई ढाई लाख रुपए के हस्ताक्षर हुए, चार मोबाइल फोन और कुछ पैसे बरामद किए हैं।


