क्रेडिट कार्ड केवाईसी के नाम पर 22 हजार की ठगी
राजधानी के देवेन्द्रनगर इलाके में एक युवक अनलाइन ठगी का शिकार हो गया

रायपुर। राजधानी के देवेन्द्रनगर इलाके में एक युवक अनलाइन ठगी का शिकार हो गया। एसबीआई क्रेडिट कार्ड की केवाईसी के नाम युवक से 22 हजार रूपए की ठगी की गई।
पुलिस ने ठगी मामला दर्ज किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सी 28 बजाज कालोनी निवासी विष्णु रूपरेला साइबर ठगी का शिकार हो गए। अपराधी ने उसके एसबीआई क्रेि कार्ड केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर 22 हजार 46 रुपए की ठगी कर ली। उन्होंने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की है। रिपोर्ट दर्ज कर उसकी जांच जा रही है। विष्णु रूपरेला ने कहा है एसबीआई की शाखा में उसका बैंक खाता और क्रेडिट कार्ड भी है।
29 सितंबर को उनके मोबाइल पर अनिल कुमार नाम से फोन आया जिसमें बैंक क्रेडिट खाता में पैन नंबर से लिंक्ड करने की बात कही। आरोपी ने क्रेडिट कार्ड की ऑनलाईन केवाईसी करने के नाम पर एक लिंक भेजा।
जल्द लिंक नहीं कराने पर खाता बंद होने की बात कही। मैसेज भेजनेवाले ने केवाईसी अपडेट करने के लिए लिंक भी भेजा। विष्णु उसके झांसे में आ गया। लिंक पर क्लिक किया अकाउंट को लिंक करने के दौरान वेरीफिकेशन के लिए एक ओटीपी आया। जिसे खोलने पर बीना ओटीपी बताए आरोपी ने 6 बार में क्रेडिट कार्ड से 22 हजार 46 रूपए धोखे से निकाल लिया। पुलिस ने अज्ञात आरापी के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया है।
मोबाइल नम्बर के जरिए पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


