नीलामी का डंफर दिलाने के नाम पर पेंट्रोल पंप संचालक से साढ़े 21 लाख की ठगी
तेलीबांधा थाना क्षेत्र में नीलामी का डंफर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है

रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में नीलामी का डंफर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पेट्रोल पंप संचालक से ठगी की गई है जिसमें आरोपी ने साढ़े 21 लाख रुपये ठग लिए। तेलीबांधा थाना पुलिस ने आरोपी ख्याली राम पवईया उर्फ पप्पू के खिलाफ अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल तेलीबांधा थाने में संतोष कुमार जायसवाल निवासी ग्राम सतपता थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी का पेट्रोल पंप और कृषि का व्यवसाय है।
प्रार्थी ने बताया कि 25 मई 2022 को इलाज कराने डाक्टर के पास रायपुर आया था। जहां वह ऐरिना होटल तेलीबांधा रायपुर मे रूका था। उसी समय उसकी मुलाकात ख्याली राम पवईया उर्फ पप्पू शिवहरे निवासी माना कैंप से हुई।
वहीं दोनों की आपस में बातचीत हुई और चर्चा के दौरान ख्याली ने अपने आप को रायपुर एवं दुर्ग का शराब कारोबारी बताया। इसके बाद दोनों में नंबर एक्सचेंज हुआ और दोनों ने अपना.अपना नंबर दिया और कहा कि रायपुर में दस चक्का एवं बारह चक्का का डंफर नीलामी होना है।
नीलामी से डंफर वाहन दिलवा दूंगा। प्रार्थी आरोपी ख्याली राम पवईया की बातों में आ गया और करीब 10 दिन बाद दो डंफर वाहन को नीलामी से 25 लाख रुपये में दिलवाने की बात कही। जिस पर प्रार्थी ने आरोपी के खाते में 10 से ज्यादा बार आरोपी के द्वारा बताए गए खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए।
बैंक के अलावा आरोपी को फोन पे के माध्यम से डेढ लाख रुपये भेजे गए। इस तरह से आरोपी के खाते में 21 लाख 50 हजार ट्रांसफर कर दिए गए। अभी तक आरोपी ने न तो डंफर दिलवाया और न ही पैसे वापस किए। पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।


