भावांतर योजना के नाम पर किसानों से की गई धोखाधड़ी : अजय
अजय सिंह ने राज्य की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के हितों के लिए शुरू की गई भावांतर योजना लेकर आज आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात और हरियाणा की सरकारों द्वारा इसकी आलोचना कर साबित कर दिया गया है

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के हितों के लिए शुरू की गई भावांतर योजना लेकर आज आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात और हरियाणा की सरकारों द्वारा इसकी आलोचना कर साबित कर दिया गया है कि इसमें राज्य सरकार द्वारा किसानों के साथ किस तरह से धोखाधडी की गई।
श्री सिंह ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नई दिल्ली में पत्रकार वार्ता में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने भले ही भावांतर योजना लागू की हो पर उसमें तमाम खामियां थी। इसी कारण उसका सही लाभ वहां के सही किसानों को नहीं मिल पाया। श्री सिंह ने कहा की इसी तरह गुजरात सरकार ने भी मध्यप्रदेश की भावांतर योजना को खारिज कर दिया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा की विश्व में सबसे अच्छी किसानों के लिए भावांतर योजना बताने वाली भाजपा सरकार को उन्हीं की पार्टी के मुख्यमंत्री ने आइना दिखा दिया है। श्री सिंह ने कहा कि जब गुजरात और हरियाणा के अधिकारी भावांतर योजना के बारे में जानकारी लेने आए तब सरकार ने बड़ी वाहवाही लूटी थी। भावांतर योजना का अध्ययन करने के बाद दोनों राज्यों ने योजना को खारिज कर बता दिया कि किसानों से धोखाधड़ी कर दलालों को योजना का लाभ पहुंचाया गया।
श्री सिंह ने कहा कि भावांतर योजना को लेकर स्वयं कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन और सांसद अनूप मिश्रा ने गंभीर सवाल उठाए थे। श्री सिंह ने मांग की है कि भाजपा सरकार को इस कृत्य के लिए प्रदेश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए।


