इलाज के नाम पर ठगी, डॉक्टर सहित दो के खिलाफ अपराध दर्ज
इलाज करने के बहाने ठगी करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है एक महिला ने डाक्टर सहित दो लोगों पर ऑर्थराइटिस का इलाज करने के बहाने 3 लाख रूपये ठगी करने का आरोप लगाया है

रायपुर। इलाज करने के बहाने ठगी करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है एक महिला ने डाक्टर सहित दो लोगों पर ऑर्थराइटिस का इलाज करने के बहाने 3 लाख रूपये ठगी करने का आरोप लगाया है मामले में पुलिस ने नागपुर में रहने वाले डाक्टर और रायपुर के एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया हैं । सरस्वती नगर थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षिका शीतला सिंह पिछले 12-13 साल से ऑर्थराइटिस की बीमारी से जूझ रही हैं ।
9 दिसंबर को कोतवालली थाना के पास दवाई लेने गई थी तभी यहां खड़े कोटा निवासी राहुल अग्रवाल नाम के व्यक्ति से परिचय हुआ । शीतला सिंह अपने घुटनों के बीमारी के बारे में बताया, तब आरोपी राहुल अग्रवाल ने घुटने की बीमारी का ईलाज करने वाले डाक्टर रहमान नागपुर निवासी के बारे बताते हुए कहा कि मैंने अपनी मां का इलाज करवाया है वे पुरी तरह स्वस्थ है आप कहेगी तो मै उन्हें रायपुर बुलवा सकता हूॅ इस दौरान प्रार्थीया उसकी बातों में विश्वास करते हुए अपना मोबाइल नंबर दे दिया फिर उसी दिन शाम को एक मोबाइल नंबर से फोन आया उसने अपने आपकों डाक्टर रहमान बताया उसने यह जानकारी दी कि वह ईलाज करने रायपुर आया हैं । पीडि़ता उसके पास ईलाज कराने को तैयार हो गई, फिर अगले दिन 11 दिसम्बर को वह डाक्टर रहमान के पास गई वह पर राहुल भी मौजूद था ।
डाक्टर रहमान ने पीडि़ता के घुटने देखकर कहा कि मेरी फीस ज्यादा जिस पर पीडि़ता तैयार हो गई पुरे ईलाज के नाम आरोपी डाक्टर ने पीडि़ता से 2 लाख 40 हजार रूपये ले लिए इसके अलावा पीडि़ता शीतला सिहं ने 75 हजार रूपये की दवाई भी खरीदी थी काफी दिनों तक दवाई का सेवन किया लेकिन किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली तब उसने डाक्टर रहमान को फोन लगाया जिसमें वह टाल मटोल करने लगा फिर कुछ दिनों उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। दोनों आरोपियों का लोकेशन खंगाला जा रहा, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।


