विदेश भेजने के नाम पर सैंकड़ों लोगों से धोखाधड़ी
कासना कोतवाली क्षेत्र के जगतफार्म में स्थित होटल में रूके हुए सैकडों लोगों ने मिलकर तीन लोगों पर दुबई भेजने के नाम पर करोडों रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया हैं
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के जगतफार्म में स्थित होटल में रूके हुए सैकडों लोगों ने मिलकर तीन लोगों पर दुबई भेजने के नाम पर करोडों रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने 560 लोगों से ठगी करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ ठगी करने का मामला दर्ज किया हैं। पीड़ितों का आरोप हैं कि पुलिस आरोपी के दफ्तर में दबिश नहीं दे रही हैं जिसके कारण उनको अपने पासपोर्ट नहीं मिल सके। कासना कोतवाली पुलिस ने 560 लोगों के खिलाफ ठगी करने का मामला दर्ज किया हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया हैं।
आरोप हैं कि पुलिस ठगी करने वालों के कार्यालय में दबिश नहीं दे रही हैं जिसके कारण उनके पासपोर्ट नहीं मिल सके हैं। पुलिस ने ठगी के मामले में गाजियाबाद के राजनगर गोलचक्कर रहने वाले संजय मित्तल और उनके साथी हंसराज शर्मा पुत्र मोतीचंदर शर्मा निवासी मूराडपटी रघुनाथपुर बिहार के खिलाफ ठगी करने का मामला दर्ज कर लिया हैं। आरोप हैं कि पुलिस ने आरोपी के एक साथी को हिरासत में लिया हैं लेकिन पुलिस उसको साथ लेकर आरोपी के दतर पर नहीं लेकर जा रही हैं। दुबई भेजने के नाम पर की गई ठगी के शिकार धीरज पुत्र रामू सिंह निवासी राजीव कालोनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद ने बताया कि उसे हंसराज शर्मा और संजय मित्तल ने ग्रेटर नोएडा में बुलाया था।
धीरज ने बताया कि वो अपने ससुर के साथ जगतफार्म आया। धीरज ने बताया कि चार दिन रखने के बाद भी उनको दुबई नहीं भेजा गया बल्कि मेडिकल के नाम पर पांच हजार रूपए ले लिए जबकि आरोपी पहले ही उनसे पचास हजार रूपए ले चुका था लेकिन अभी तक किसी का पासपोर्ट नहीं दिया हैं। लगभग 560 लोगों को दुबई भेजने के नाम पर सभी से करोडों रूपए की ठगी की गई। पुलिस ने इस मामलें में ठगी करने वाले दोनों ठगों के एक साथी को हिरासत में ले लिया हैं। सभी पीड़ितों ने मिलकर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया हैं।
कासना कोतवाली जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया हैं। ठगी के शिकार लोगों के पासपोर्ट आरोपियों के पास हैं जल्द ही सभी के पासपोर्ट बरामद किये जाएंगे।


