सेवानिवृत कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक जनपद पंचायत की सेवानिवृत महिला कर्मचारी के खिलाफ कई लोगों द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने की शिकायतें सामने आने के बाद मामला दर्ज किया गया है
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक जनपद पंचायत की सेवानिवृत महिला कर्मचारी के खिलाफ कई लोगों द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने की शिकायतें सामने आने के बाद मामला दर्ज किया गया है।
मुलताई पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुलताई जनपद पंचायत की सेवानिवृत महिला लेखापाल गौरी सूर्यवंशी के खिलाफ एक स्थानीय महिला कल्पना पाटिल ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी।
महिला का आरोप है कि लेखापाल ने उसके पुत्र की नौकरी लगवाने के नाम पर उससे दो लाख रुपए ले लिए। कल्पना ने पहले एक लाख रुपए और 17 अक्टूबर 2016 को गौरी सूर्यवंशी के बैंक खाते में चेक से 1 लाख रुपए जमा कराए, लेकिन उसके बाद से गौरी सूर्यवंशी लगातार उसे गुमराह करने लगी।
नौकरी नहीं लगने पर कल्पना पाटिल ने पुलिस थाने में शिकायत की। कल्पना पाटिल की रिपोर्ट पर जांच कर संबंधित के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया है कि गौरी सूर्यवंशी ने अन्य भी कई युवाओं से इस प्रकार रुपए लिए हैं।


