फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव: पेन और मैक्रॉन के बीच होगा मुकाबला
फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर के लिए कल मतदान में मध्यमार्गी इमानुएल मैक्रोन ने अपनी दावेदारी और मजबूत की और अब मैक्रोन तथा मेरीन लू पेन के बीच सात मई को दूसरे दौर का मुकाबला होगा
पेरिस। फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर के लिए कल हुए मतदान में मध्यमार्गी इमानुएल मैक्रोन ने अपनी दावेदारी और मजबूत की और अब मैक्रोन तथा घुर दक्षिणपंथी नेता मेरीन लू पेन के बीच सात मई को दूसरे दौर का मुकाबला होगा। पहले चरण के मतदान में मतदाताओं के सामने कुल मिलाकर 11 उम्मीदवारों का विकल्प था।
स्थानीय टीवी चैनलों के अनुसार मैक्रॉन को 23.7 प्रतिशत वोट मिले, जबकि सुश्री ले पेन को 21.7 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार श्री मैक्रॉन और पेन को रूढ़िवादी फ्रांसुआ फिलन और जां लुक मेलाशों से कड़ी टक्कर मिली। देश के कुल 67 हजार मतदान केंद्रों पर करीब 4.7 करोड़ मतदाताओं को मत डालने थे।
मैक्रॉन और ले पेन के बीच दूसरे दौर का मुकाबला होगा जिसके लिये मतदान सात मई को होगा। पेन ने जनवरी 2011 में अपने पिता की जगह नेशनल फ्रंट का नेतृत्व संभाला था और उसके एक वर्ष बाद हुए राष्ट्रपति चुनाव में वह तीसरे नंबर पर रहीं थीं। इससे पूर्व कल फ्रांस के 66 हजार 546 मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले गए।
नेशनल फ्रंट की प्रमुख ली पेन ने हेनिन ब्यूमांट शहर में वोट डाला। जबकि युवाओं में लोकप्रिय श्री मैक्रान ने नारमेंडी रिसॉर्ट में पत्नी ली टुकेट के साथ मतदान किया। राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने तुले इलाके में वोट डाला था। वर्ष 2012 में 79.48 फीसद मतदान हुआ था जबकि इस बार मतदान 80 फीसदी पार कर गया।


